दिल्ली में बीते 24 घण्टे में 93 नए मामले सामने आ चुके हैं और इसके साथ ही राजधानी में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 669 हो चुकी है. गम्भीर स्थिति को दर्शाते इन आंकड़ों से चिंतित दिल्ली सरकार ने कई कदम उठाए हैं.
बुधवार शाम मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर मंत्रियों व अधिकारियों की आपात बैठक में निर्णय हुआ कि दिल्ली में अब मास्क को अनिर्वाय कर दिया जाएगा. वहीं, इस विषम परिस्थिति को देखते हुए दिल्ली के सभी सरकारी विभागों को सैलरी के अलावा सभी खर्च रोकने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना और लॉकडाउन सम्बन्धी खर्चों के अलावा कोई अन्य खर्च केवल वित्त विभाग की अनुमति से ही किया जा सकेगा.
इसके अलावा एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए दिल्ली सरकार ने उन 20 हॉट स्पॉट को सील करने का निर्णय लिया है, जहां से कोरोना के कई केस सामने आए हैं. अब इन इलाकों में रहने वाले लोग अगले आदेश तक बाहर नहीं निकल पाएगे. उनके घरों तक ही अब जरूरी सामानों की आपूर्ति की जाएगी.
ये 20 हॉट स्पॉट हैं-
1- मालवीय नगर, गांधी पार्क के पास की सभी प्रभावित गली
2-L-1 संगम विहार, गली नंबर-6
3-शाहजहांबाद सोसोइटी, प्लॉट नंबर-1, सेक्टर-11, द्वारका
4-दिनपुर गांव
5-मरकज मस्जिद और निजामुददीन बस्ती
6-निजामुद्दीन वेस्ट (G और D ब्लॉक) इलाके
7-B-ब्लॉक, जहांगीरपुरी
8-कल्याणपुरी में गली नंबर-14 में मकान नंबर 141 से 180 तक
9-मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव, दिल्ली
10-खिचड़ीपुर की 3 गलियां, जिनमें मकान नंबर 5/387 भी शामिल
11-गली नंबर-9, पांडव नगर
12-वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज-1 एक्सटेंशन
13-मयुरध्वज अपार्टमेंट, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज
14-किशनकुंज एक्सटेंशन गली नंबर4 में मकान नंबर J-3/115(नगर डेयरी) से मकान नंबर J-3/108 (अनवर वाली मस्जित चौक तक)
15-किशन कुंज एक्सटेंशन में गली नंबर 4 के मकान नंबर J- 3/101 से मकान नंबर J-3/107 तक।
16-वेस्ट विनोद नगर का गली नंबर 5, A ब्लॉक (मकान नंबर A-176 से A-189 तक)
17-दिलशाद गार्डन के J, K, L और H पॉकेट्स
18- ओल्ड सीमापुरी के G, H और J ब्लॉक्स
19- दिलशाह कॉलोनी के F-70 से 90 तक
20-प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी
लुटियन दिल्ली के महत्वपूर्ण स्थान बंगाली मार्किट को भी कोरोना संक्रमण के कारण सील करना पड़ा है. यहां से 3 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद दिल्ली सरकार के आदेश पर एसडीएम और एनडीएमसी के द्वारा इस पूरे इलाके को सैनीटाइज़ किया जा रहा है.
Comments