दिल्ली सरकार ने अपने हेल्थ बुलेटिन में अब निज़ामुद्दीन मरकज का जिक्र करना बंद कर दिया है

दिल्ली में कोरोना के मामले हज़ार के पार हो चुके हैं. दिल्ली सरकार हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी दिल्ली में कोरोना के कुल 1069 पॉजिटिव केस हैं, बीते 24 घण्टे में 166 नए मामले सामने आए हैं और इन सभी आंकड़ों की जानकारी देने वाला दिल्ली सरकार का हेल्थ बुलेटिन भी शनिवार को नए रूप में सामने आया है. दिल्ली सरकार ने अपने हेल्थ बुलेटिन में अब निज़ामुद्दीन मरकज का जिक्र करना बंद कर दिया है.

निजामुद्दीन के मरकज़ का मामला सामने आने के बाद से हर दिन दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन में ‘मरकज़ मस्जिद’ नाम से दिए गए कॉलम में इससे जुड़े आंकड़े दिए जा रहे थे. लेकिन अब मरकज़ वाले मामलों से जुड़े आंकड़ों को सरकार ‘स्पेशल ऑपेरशन’ के नाम से अपने बुलेटिन में बता रही है. आपको बताते चले कि इसपर दिल्ली वक्फ बोर्ड की तरफ से आपत्ति जताई गई थी.

दिल्ली वक्फ बोर्ड ने 9 अप्रैल को दिल्ली सरकार को इसे लेकर पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि हेल्थ बुलेटिन में अलग से मरकज़ मस्जिद का कॉलम है और यह लोगों के दिमाग में एक समुदाय विशेष के खिलाफ भावनाएं भड़का रहा है. इसमें यह भी कहा गया था कि इसके कारण फैल रहे नफरत से मुस्लिम समुदाय के लोगों को सामाजिक बहिष्कार का भी सामना करना पड़ रहा है. इस पत्र में ऐसा न किए जाने से जुड़ी डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस भी जिक्र था.

दिल्ली में अब तक मरकज़ से जुड़े मामलों का जिक्र करें तो बीते 24 घण्टे में सामने आए 166 कोरोना संक्रमितों में से 128 मरकज़ से जुड़े हैं और इसके साथ ही मरकज़ से जुड़े रहे संक्रमितों की कुल संख्या अब 712 हो गई है. वहीं दिल्ली में अब तक 19 लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं, जबकि 26 लोग हुए ठीक हो गए हैं.

.

Comments