Medlarge

शुक्रवार रात दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 17 सौ को पार कर चुकी है.

दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. हर बीतते दिन के साथ बढ़ते इससे जुड़े आंकड़े सरकार के साथ साथ आम लोगों के लिए भी चिंता का सबब बने हुए हैं. शुक्रवार रात दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 17 सौ को पार कर चुकी है.

दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन बताती है कि अब तक दिल्ली में कोरोना कुल 1707 मरीज हैं. वहीं बीते 24 घण्टे में सामने आए मरीजों की संख्या की बात करें तो यह आंकड़ा 67 है. वहीं बीते 24 घण्टे में ही कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत हो चुकी है और इसी के साथ कोरोना से दिल्ली में हुई मौत का आंकड़ा 42 तक पहुंच चुका है. अब तक कोरोना को मात देने वाले लोगों की बात करें तो बीते 24 घण्टे में 21 ठीक हो चुके हैं.

राजधानी दिल्ली में अब तक कुल 42 लोगों ने कोरोना पर विजय पाई है. कोरोना से जुड़े आंकड़े सीधे तौर पर इससे जुड़े हैं कि एक दिन में कोरोना के कितने टेस्ट किए जा रहे हैं. कई राज्य सरकारों पर कम सैम्पल टेस्ट को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. इस मामले में बीते 24 घण्टे के दौरान रिकॉर्ड आंकड़ा सामने आया है. पिछले 24 घण्टे में दिल्ली में 2625 टेस्ट हुए हैं, जो अब तक के हिसाब से सबसे ज़्यादा हैं और इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 21,409 टेस्ट हो चुके हैं.

Comments