शुक्रवार तक यह संख्या 68 तक पहुंच चुकी है. केवल बीते 24 घण्टे में ही 8 नए इलाकों को सील किया गया है.
राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इसके मद्देनजर राज्य सरकार एहतियातन हॉट स्पॉट की संख्या में भी बढ़ोतरी कर रही है. आए दिन किसी नए इलाके से कोरोना संक्रमण से जुड़ी खबर आती है, जिसके कारण सरकार को वह पूरा इलाका हॉट स्पॉट घोषित कर सील करना पड़ता है. शुक्रवार तक यह संख्या 68 तक पहुंच चुकी है. केवल बीते 24 घण्टे में ही 8 नए इलाकों को सील किया गया है.
शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने जिन 8 नए इलाकों को सील किया है, उनमें L-2 संगम विहार, गली नम्बर 26 और 27, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, C-105, हरि नगर, B-333, हरि नगर, C-785, कैम्प नंबर 2, नांगलोई, RZ-168, K-2 block, निहाल विहार, 153\B, चौथा फ्लोर, सावित्री नगर और K-ब्लॉक जहांगीरपुरी के कई इलाके शामिल हैं.
आपको बताते चलें कि 8 अप्रैल को सबसे पहले दिल्ली सरकार ने 20 स्थानों को हॉट स्पॉट एरिया घोषित कर उन्हें सील किया था. इन सभी जगहों से कोरोना के कई मामले सामने आए थे और वहां संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था. उसके बाद से ऐसे इलाकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को दिल्ली सरकार ने 60 इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित किया था, जिसमें शुक्रवार को 8 की बढ़ोतरी हो चुकी है.
Comments