पूर्वी नेपाल के उदयपुर के एक मस्जिद में ये 12 जमाती छिपे हुये थे जिनमें कोरोना का रिजल्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि वहा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने की
दिल्ली से जिस तब्लीकी जमात ने कश्मीर से लेकर अंडमान तक कोरोना का कहर बरपाया अब उसका कनेक्शन नेपाल तक जा पहुचा है। दिल्ली के जमात से लौटकर एक मस्जिद में छिपे 12 लोगों में कोरोना का टेस्ट किया गया और नतीजा पॉजिटिव आया जिसके बाद चिंता चरम पर है।
पूर्वी नेपाल के उदयपुर के एक मस्जिद में ये 12 जमाती छिपे हुये थे जिनमें कोरोना का रिजल्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि वहा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने की। ये सभी जमाती भारतीय मुसलमान हैं और दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज मस्जिद में छापा पडने के बाद भाग कर नेपाल पहुंचे थे।
नेपाल में कोरोना का यह सबसे बड़ा मामला है जब एक साथ एक ही दिन में एक ही स्थान पर कोरोना मरीजों की संख्या इतनी अधिक पायी गयी है। इससे पहले बीरगंज में 3 भारतीय जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।
एक साथ मिले इतने मामलों के बाद अब कोरोना मरीजों की संख्या नेपाल में 30 के पार जा पहुची है। इनमें जमात से जुड़े हुए मरीजों की संख्या 19 है और भारतीय नागरिकों की संख्या 15 है।
इस बड़ी घटना के बाद सरकार ने मस्जिद के भीतर बनाए गए क्वारंटीन को खाली करा दिया और फिर उसे सील कर दिया है। ऐहतियातन अन्य इलाकों के मस्जिदों को भी खाली करा कर सील किया जा रहा है।
Comments