भारत मे अबतक कोरोना के कुल मामले- 14780 ,मृत्यु-488, 2014 लोग हुये अबतक ठीक
देश भर मे कोरोना के बढते मामलों का कनेक्शन निजामुद्दीन मरकज से जुडता रहा है. दिल्ली से लेकर अंडमान और कश्मीर से लेकर केरल तक कोरोना के कहर को मरकज से जोडा गया ऐसे मे ये सवाल उठना लाजमी है कि क्या भारत से कोरोना के कम्यूनिटी ट्रांसफर मे मरकज का रोल सबसे बडा है? क्या मरकज न होता तो कोरोना के मामलो मे गिरावट दर्ज होने लगती और सेकेन्ड लॅाकडाउन की नौबत ही नही आती
इन सवालो से बडा पर्दा हेल्थ मिनिस्ट्री से मिले आंकडो ने उठाया है. हेल्थ मिनिस्ट्री के प्रवक्ता लव अग्रवाल के मुताबिक देश भर मे 21.8 फीसदी मरीजों का कनेक्शन निजामुद्दीन मरकज से है, औऱ 14000+ कुल मरीजो मे 4291 मरीज मरकज से ही जुडे हुये हैं.
राज्यवार आकडो पर गौर करें तो मरकज से ताल्लूक रखने वाले सर्वाधिक मामले असम मे हैं. असम के कुल मरीजों मे 91 फीसदी मरकज ले जुडे हैं जबकि तमिलनाडु मे 84 फीसदी, तेलंगाना मे 79 फीसदी,दिल्ली मे 63 फीसदी, आंध्रा मे 61 फीसदी जबकि अंडमान निकोबार मे आये कोबिड-19 के मामलो मे 83 फीसदी मामले मरकज से जुडे हुये हैं.
कोरोना से हुइ देशभर मे अगर मौत के आंकडो की बात करें हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक भारत मे 3.3 फीसदी मौत कोरोना से हुइ है.
मरनेवालो मे 14.4 फीसदी लोग 0 से 45 साल के उम्र वर्ग के है जबकि 10.3 फीसदी 45 से 60 साल उम्रवर्ग के है, वही 33.1 फीसदी 60 से 75 साल के जबकि 42.3 फीसदी लोग 75 साल से ज्यादा उम्र के हैं.
भारत मे अबतक कोरोना की जद मे 14780 लोग आ चुके हैं , इनमे 488 लोगों की जान इस वायरस से जा चुकी है जबकि 2014 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
Comments