दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. केवल बीते दिन कोरोना के 448 नए मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. केवल बीते दिन कोरोना के 448 नए मामले सामने आए हैं. यह किसी भी 24 घण्टे में सामने आई संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है. आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले गुरुवार को 428 मामले सामने आए थे, जो उस समय तक 24 घण्टे में सामने आई सबसे बड़ी संख्या थी. लेकिन शुक्रवार को 428 मामलों के साथ बने रिकॉर्ड ने दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या को 6 हजार के करीब पहुंचा दिया है.
दिल्ली में अभी संक्रमितों की कुल संख्या 5980 है. एक दिन में सबसे ज्यादा मामलों वाले रिकॉर्ड के साथ साथ शुक्रवार को कोरोना ने राजधानी में एक और रिकार्ड बनाया. हालांकि इस रिकॉर्ड को सुखद कह सकते हैं. केवल बीते दिन दिल्ली में 389 मरीज कोरोना को मात देने में सफल हुआ. यह 24 घण्टे में कोरोना से निजात पाने वाले मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है और इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में कोरोना ठीक होने वालों की संख्या 1931 हो चुकी है. इस बढ़ोतरी ने रिकवरी रेट भी बढ़ाया है और अभी यह 32.29 फीसदी है.
दिल्ली सरकार द्वारा शुक्रवार रात जारी हेल्थ बुलेटिन की मानें तो बीते दिन दिल्ली में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है और इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 66 हो गया है. दिल्ली में मृत्यु दर की बात करें, तो संक्रमितों की कुल संख्या के हिसाब से इसमें कमी आ रही है और यह अभी 1.10 फीसदी है. एक्टिव कोरोना मरीज दिल्ली में अभी 3983 हैं. दिल्ली में टेस्ट भी लगातार हो रहे हैं और बीते दिन हुए 5300 टेस्ट के साथ कुल अब तक कुल 77234 सैम्पल टेस्ट हो चुके हैं.
विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों में से 87 अभी आईसीयू में हैं, वहीं 13 वेंटिलेटर पर हैं. संक्रमितों की कुल संख्या में भले ही बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन दिल्ली में हॉट स्पॉट्स की संख्या लागातार कम होती जा रही है. केवल शुक्रवार को संत नगर बुराड़ी के बालाजी अपार्टमेंट, मोती बाग के जेजे क्लस्टर और पश्चिमी विहार के कृष्णा अपार्टमेंट सहित कुल तीन कंटेंमेंट जोन्स को डी-कंटेन किया गया. इसके बाद अब दिल्ली में कंटेंमेंट जोन्स की संख्या घटकर 83 हो चुकी है.
Comments