स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा है कि हम किसी भी तरह का कोई आकड़ा नहीं छुपा रहे हैं |
दिल्ली में कोरोना वायरस से होने वाले मौत के आकड़ें को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है | दिल्ली सरकार के जारी हेल्थ बुलेटिन में मृतकों की संख्या जहां 68 बताई है, वहीं चार अस्पतालों से मिले आंकड़ों के अनुसार मृतकों की संख्या 92 है। दिल्ली सरकार ने अपने स्वास्थ्य बुलेटिन में शुक्रवार को कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या 68 बताई। उसका यह संख्या एम्स, सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज सहित 10 अस्पतालों से एकत्र किए गए डेटा पर आधारित है।
बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार तक एम्स (दिल्ली और झज्जर) में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हुई है, सफदरजंग अस्पताल में चार और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 26 लोगों की मौत हुई है, जबकि लेडी हार्डिंग कॉलेज में कोई मौत नहीं हुई है।
इन अस्पतालों के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली सरकार के बुलेटिन में बताई गई मृतकों की संख्या की तुलना में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या ज्यादा है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा है कि हम किसी भी तरह का कोई आकड़ा नहीं छुपा रहे हैं |
Comments