भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना वायरस के लक्षण पाये गए हैं। सूत्रों के मुताबिक उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों का कहना है कि उनमें कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देने के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक सूत्र ने कहा कि भाजपा नेता में कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिखाई दिए। संबित पात्रा भाजपा के तरह से मीडिया में अक्सर दिखाई देते हैं । संबित पार्टी की बातें को मीडिया में मजबूती से रखने के लिए भी जाने जाते हैं। संबित सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं ।

बता दें संबित भाजपा के टिकट पर पिछला लोक सभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।

Comments