दिल्ली में कोरोना का इलाज कर रहे दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल से बीते दिनों खबर आई थी कि वहां मुर्दाघर में अब शव रखने की जगह नहीं है. इसके अलावा अलग अलग शवदाह गृह से भी मृत कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार में समस्या की शिकायत लगातार सरकार तक पहुंच रही है.
डायरेक्टर की जिम्मेदारी
इन सबके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने कोरोना के कारण मरे हुए लोगों के अंतिम संस्कार को लेकर आदेश जारी किया है. इसके लिए सीधे तौर पर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर को जिम्मेदारी दी गई है, वहीं इसके लिए व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर निकाय की होगी. सरकार ने आदेश दिया है कि कोरोना संक्रमित या संदिग्ध व्यक्ति की मृत्यु के 2 घण्टे के भीतर अस्पताल शव को मुर्दाघर में भेजें.
परिजनों को देनी होगी सूचना
इस आदेश में कहा गया है कि अगर मृतक के परिवार वाले मुर्दाघर से 12 घंटे में संपर्क करते हैं, तो अस्पताल परिवार वालों और नगर निगम से बात करके अगले 24 घंटे में दाह संस्कार सुनिश्चित कराए. मृतक के परिजनों से सम्पर्क न होने की स्थिति में अस्पताल को सम्बंधित इलाके के थानाध्यक्ष और नगर निगम को सूचित करना होगा और वे मृतक के परिजन तक इसकी सूचना पहुंचाएंगे.
लावारिश शव के मामले में 72 घण्टे में
थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि अस्पताल से जैसे ही उन्हें सूचना मिले, उसके 12 घंटे के भीतर वे मृतक के परिवार को सूचित कर दें. अस्पताल द्वारा मृतक के दाह संस्कार का दिन जगह और समय तय करते वक्त यह सुनिश्चित करना होगा कि मृतक के परिजन को अंतिम संस्कार के समय मौजूद रहने के लिए कम से कम 24 घण्टे का समय मिल जाए. कोरोना संक्रमित या संदिग्ध का लावारिस शव मिलने की स्थिति में दिल्ली पुलिस को 72 घंटे के भीतर सभी कानूनी कार्रवाई पूरी कर, अगले 24 घंटे के अंदर दाह संस्कार करना होगा.
मुर्दाघर के इंचार्ज देंगे रिपोर्ट
इस आदेश में इसका भी जिक्र है कि अगर कोरोना संक्रमित या संदिग्ध दिल्ली से बाहर का हुआ, तो ऐसी स्थिति में अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर उस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के रेजिडेंट कमिश्नर को सूचित करेंगे 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहेंगे. अगर उधर से कोई जवाब नहीं आता है, फिर अस्पताल अगले 24 घंटे के भीतर शव का अंतिम संस्कार कर देगा. मुर्दाघर के इंचार्ज संबंधित अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर को कोरोना संक्रमित या संदिग्ध के शव के दाह संस्कार की रिपोर्ट देंगे.
Comments