आज सोमवार जब सारे नर्स आये तो उन्हें काम करने से रोक दिया गया | इसके बाद से सभी 84 नर्सेज हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं |
नई दिल्ली : हमदर्द हॉस्पिटल के हकीम अब्दुल हमीद सेंटेनरी हॉस्पिटल के 84 कोरोना वारियर्स को एक झटके में बिना किसी पूर्व नोटिस दिए नौकरी समाप्त कर दी गयी है | शनिवार की रात में कोरोना वार्ड में नियुक्त 84 नर्सेज को सुचना दी गयी की आपकी सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की जा रही है | जो लोग अपनी ड्यूटी कर घर चले गए थे उन्हें फ़ोन पर सुचना दी गयी की अब आपको आने की जरुरत नही है |
उन 84 नर्सेज का गुनाह सिर्फ इतना था कि वो लोग अपने अधिकार की मांग कर रहे थे | आज सोमवार जब सारे नर्स आये तो उन्हें काम करने से रोक दिया गया | इसके बाद से सभी 84 नर्सेज हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं |
हमदर्द के हकीम अब्दुल हमीद सेंटेनरी हॉस्पिटल को कोरोना हॉस्पिटल के रूप में 200 बेड कोरोना के लिए आवंटित किये गए हैं | इन 200 बेड्स के लिए 84 नर्सेज को कोरोना वार्ड में नियुक्त किया गया है | लेकिन कोविद वार्ड में सुविधा के नाम पर कुछ भी नही था | जिसके लिए कोरोना वार्ड में नियुक्त नर्स ने शिकायत करना शुरू किया | नाम न बताने की शर्त पर एक स्वास्थ्यकर्मी का कहना है कि स्टाफ के लिए वार्ड में पानी पीने तक की व्यवस्था नही थी | और शिकायत करने पर नाम चिन्हित कर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है | बाद में पानी की व्यस्था कर दी गयी | पर अन्य किसी तरह की सुविधा नही दी गयी है इन कोरोना वारियर्स की |
दो स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पीड़ित मरीजों की सेवा करते-करते खुद कोरोना पीड़ित हो गए हैं | और उनके लिए हॉस्पिटल के पास किसी तरह की सुविधा नही है | दोनों कोरोना पीड़ित स्वास्थ्यकर्मी खुद घर में रह कर अपना इलाज करवा रहे हैं | नाम न बताने के शर्त पर स्वस्थ्कर्मी कहते हैं की कोरोना वार्ड में नियुक्ति से पहले उन्हें अलग से भत्ता देने की बात कही गयी थी पर अभी तक किसी को कुछ नही मिला है |
प्रोटेस्ट कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को कहना है कि कोरोना वारियर्स के लिए जो मुलभुत सुविधा वार्ड में होना चाहिए वो तक नही है ऐसे में कोई किस तरह से काम कर पायेगा ? स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि प्रबंधन के तरफ से अघोषित धमकी है की जिनका नाम इस में आएगा उन्हें टॉर्चर किया जायेगा | इतना ही नही स्वास्थ्यकर्मी का कहना है की कोविद वार्ड और नॉन कोविद वार्ड के सभी स्वस्थ्कर्मियों के लिए एक ही कमरे की व्यवस्था है रहने की |
कोविद वार्ड में काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को कभी भी चेक उप नही किया जाता जिससे इन्फेक्शन की आशंका बनी रहती है |
इन सभी बदिन्त्जामी के कारन हकीम अब्दुल हमीद सेंटेनरी हॉस्पिटल के स्वास्थ्यकर्मी ने Medical Supretendent को पत्र लिखा के जानकारी दी थी और 15 तारिक से सभी स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर जाने की भी घोषणा की थी जब तक इनलोगों को सभी सुविधाएँ मुहैया नही करवाया जाता | इस पत्र की कॉपी राज्य के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, स्वास्थ्यमंत्री डॉ हर्षवर्धन सहित सभी लोगों को दिया गया था |
इस के बाद हॉस्पिटल के तरफ से कदम उठाया गया और एक झटके में ही कोरोना वार्ड में नियुक्त सभी 84 कोरोना वारियर्स की सेवा तत्काल समाप्त कर दी गयी है | आज जब स्वस्थ्कर्मी के तरफ से प्रतिनिधि मंडल मेडिकल सुप्रेटेंदेत डॉ सुनील कोहली से बात करने गए तो उनके तरफ से कहा गया कि हॉस्पिटल प्रशासन जब चाहे तब सेवा समाप्त कर सकता है |
इधर दिल्ली सरकार खुद अपनी पीठ थपथपाने में लगी है की दिल्ली मॉडल ने कोरोना संक्रमण की रफ़्तार पर ब्रेक लगा दिया है | ऐसे में सवाल है कि अगर कोरोना वारियर्स को ही उचित सुविधा नही दी जाएगी फिर कोरोना से दिल्ली वालों बचाएगा कौन? जो हमारे लिए फ्रंट लाइन पर कोरोना से लड़ रहे हैं उनके परिवार का ध्यान कौन रखेगा ?
Comments