राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,18,645 हो गई है. लेकिन हर दिन सामने आने वाले आंकड़े बीते महीने के मुकाबले लगातार कम हो रहे हैं. बीते 24 घण्टे में दिल्ली में संक्रमण के 1652 मामले सामने आए हैं. कम हो रही संख्या ने दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर को भी घटाया है, जो कम होकर 7.43 फीसदी पर पहुंच गई है. यानी हर 100 टेस्ट में से मात्र 7-8 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं.

अब तक 3545 की मौत

हर दिन सामने आने वाली संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ दिल्ली में कोरोना के कारण हो रही मौत के मामलों में भी जून महीने की तुलना में अभी कमी दिख रही है. लेकिन बीते कुछ दिनों के मुकाबले आज आए मौत के आंकड़े में थोड़ी बढ़ोतरी है. बीते 24 घण्टे में कोरोना के कारण दिल्ली में 58 लोगों की मौत हुई है और मौत का कुल आंकड़ा 3545 हो गया है. कोरोना के कारण होने वाली मौत के दर की बात करें तो बीते तीन दिनों से यह 2.98 फीसदी पर बनी हुई है.

82 फीसदी से अधिक रिकवरी

दिल्ली के लिए अच्छी खबर यह भी है कि बीते महीने की तुलना में घटती संक्रमितों की संख्या और मौत के आंकड़े के अलावा, कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते 24 घण्टे में ही कोरोना से 1994 मरीज ठीक हुए हैं. इस बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 97,693 हो गया है. कोरोना से ठीक हो रहे लोगों की बढ़ती संख्या से दिल्ली में रिकवरी रेट 82.34 फीसदी पर पहुंच चुका है. आपको बता दें कि यह कोरोना से ठीक होने वालों की अब तक की सबसे बड़ी दर है.

24 घण्टे में 20 हजार टेस्ट

हर दिन सामने आने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या की तुलना में ठीक होने वालों के बढ़ते आंकड़े से दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी कम हो रही है. वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के 17,407 एक्टिव मरीज हैं और इनमें से 9,652 मरीज अभी अपने घरों पर ही होम आइसोलेशन में हैं. टेस्ट की बात करें, तो बीते 24 घण्टे में दिल्ली में 20,225 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 5896 आरटीपीसीर टेस्ट हुए हैं, वहीं 14,328 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. वहीं कुल सैम्पल टेस्ट का आंकड़ा 7,56,661 हो गया है.

Comments