दिल्ली में इन दिनों कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होती दिख रही है. लेकिन कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली की वास्तविक स्थिति क्या है, यह जानने के लिए पूरी दिल्ली में सीरो सर्वे कराया गया था. इस सर्वे के जो नतीजे आए हैं, वो भयावह हैं. ये नतीजे बताते हैं कि दिल्ली की करीब 24 फीसदी आबादी कोरोना संक्रमित हो चुकी है, यानी हर चार में से एक व्यक्ति अपने साथ कोरोना लेकर घूम रहा है.
11 जिलों में हुआ था सर्वे
आपको बता दें कि 27 जून से 10 जुलाई के बीच दिल्ली के सभी 11 जिलों में सीरो सर्वे हुआ था. इस सर्वे की शुरुआत कंटेंमेंट जोन्स से की गई थी, लेकिन बाद में इसमें पूरी दिल्ली को शामिल किया गया. इसके तहत सभी जिलों को मिलाकर कुल 21,387 सैम्पल एकत्र किए गए थे, जिन्हें नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) को भेजा गया था. जांच के बाद एनसीडीसी ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली सरकार को सौंपी है.
चिंतित करती रिपोर्ट
इस सर्वे की रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली की 23.48 फीसदी आबादी में एंटीबॉडी डेवलप हो चुकी है. यानी इतने लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं. इस रिपोर्ट में यह बात भी कही गई है कि संक्रमित मिले लोगों में ज्यादातर बिना किसी लक्षण वाले थे. वर्तमान समय में जबकि दिल्ली पूरी तरह से खुल चुकी है, बाजारों में भीड़ इकट्ठी हो रही है, ऐसे में इस रिपोर्ट के खुलासे चिंता की तस्वीर पेश करते हैं.
नियमों में कड़ाई जरूरी
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली की आबादी का एक महत्वपूर्ण अनुपात अभी भी कोरोना के मद्देनजर असुरक्षित है. इसलिए रोकथाम के उपायों को कठोरता के साथ जारी रखने की आवश्यकता है. फेस मास्क, हाथ की स्वच्छता और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने जैसे उपायों का कड़ाई से पालन कराया जाना चाहिए.
Comments