दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन की मानें, तो दिल्ली में कोरोना की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. जून महीने में एक समय 35 फीसदी तक पहुंच चुकी संक्रमण दर अब घटकर 5.57 फीसदी पर आ गई है. बीते 24 घण्टे की बात करें, तो दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1142 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,29,531 हो चुका है. गौर करने वाली बात यह है कि बीते 24 घण्टे में संक्रमण के जितने मामले सामने आए हैं, उससे ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दिया है.

ठीक हुए एक लाख 13 हज़ार

बीते 24 घण्टे में ही 2137 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. आपको बता दें कि बीते दिन यह संख्या 1866 थी. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,13,068 हो गया है. कोरोना से ठीक हो रहे लोगों की बढ़ती संख्या से दिल्ली में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है. अभी यह 87.29 फीसदी पर पहुंच चुका है. आपको बता दें कि यह कोरोना से ठीक होने वालों की अब तक की सबसे बड़ी दर है.

24 घण्टे में 29 की मौत

हालांकि संक्रमितों की कम होती संख्या और ठीक होने वालों की बढ़ती संख्या से इतर, दिल्ली में कोरोना के कारण हो रही मौत और लगाम नहीं लग पा रही. दिल्ली में अब तक 38 सौ से ज्यादा लोग कोरोना एक कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. बीते 24 घण्टे में कोरोना के कारण दिल्ली में 29 लोगों की मौत हुई है और मौत के मामले में हुई आज की इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में कोरोना से मरने वालों के कुल आंकड़े को 3806 पर पहुंचा दिया है. हालांकि मृत्यु दर बीते कुछ दिनों से 2.94 फीसदी ही है.

24 घण्टे में 20 हजार टेस्ट

हर दिन सामने आने वाले कोरोना संक्रमितों के आंकड़े की तुलना में ठीक होने वालों की बढ़ती संख्या से दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी कम हो रही है. वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के 12,657 एक्टिव मरीज हैं और इनमें से 7339 मरीज अभी अपने घरों पर ही होम आइसोलेशन में हैं. टेस्ट की बात करें, तो बीते 24 घण्टे में दिल्ली में 20,509 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 5,690 आरटीपीसीर टेस्ट हुए हैं, वहीं 14,819 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. वहीं कुल सैम्पल टेस्ट का आंकड़ा 9,29,244 हो गया है.

Comments