अक्टूबर की शुरुआत में हर दिन लगातार तीन हजार से नीचे आता दिख रहा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अब चार हजार को पार कर रहा है. लगातार दूसरे दिन दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चार हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं, दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा साढ़े तीन लाख को पार कर गया है. बीते कुछ समय से नीचे आते दिख रहे कोरोना के इस ग्राफ में अचानक हुई बढ़ोतरी को त्यौहारी सीजन में दिख रही भीड़ से जोड़कर देखा जा सकता है.
‘कुल आंकड़ा साढ़े तीन लाख के पार’
यूं तो कोरोना के मद्देनजर सरकार ने तमाम गाइडलाइंस बनाई है, लेकिन इनका कितना पालन हो रहा है, यह किसी भी बाजार की भीड़ से समझा जा सकता है. शायद इसी का असर अब कोरोना के बढ़ते आंकड़ों में देखा जा सकता है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 7.42 फीसदी हो गई है. गौर करने वाली बात यह है कि बीते 24 घण्टे के दौरान ही दिल्ली में कोरोना के 63 नए हॉट स्पॉट बने हैं, वहीं 4116 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 3,52,520 हो गया है.
‘अब तक 6225 मरीजों की मौत’
दिल्ली में कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घण्टे में कोरोना के कारण दिल्ली में 36 लोगों ने जान गंवाई है और मौत के मामलों में इस बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़े 6225 हो चुका है. कोरोना मृत्यु दर दिल्ली में अभी 1.77 फीसदी है. हालांकि बीते 24 घण्टे के दौरान ही 3614 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना को मात देने वाले मरीजों का आंकड़ा 3,19,828 पर पहुंच गया है और रिकवरी दर 90.72 फीसदी हो गई है.
‘अभी हैं 26,467 सक्रिय मरीज’
अब तक कोरोना से ठीक हुए और इसके कारण मरने वालों का आंकड़ा हटा दें, तो दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 26,467 एक्टिव मरीज हैं, वहीं दिल्ली में सक्रिय मरीजों की दर 7.5 फीसदी है. इनमें से 15,808 मरीज अपने घरों पर ही होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में कोरोना के सैम्पल टेस्ट की बात करें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान 55,461 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 15,229 आरटीपीसीआर और 40,232 रैपिड एंटीजन माध्यम से टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 43,15,339 हो गया है.
Comments