दिल्ली में कोरोना के होम आइसोलेशन वाले मरीजों की संख्या भी तेज गति से बढ़ रही है. अभी दिल्ली में कोरोना के करीब 25 हजार मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली सरकार पहले से इन तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा रही है, लेकिन अब इसी कड़ी में इनके लिए एक ऐप लॉन्च किया गया है, जिसके जरिए कोई भी होम आइसोलेशन वाला कोरोना मरीज जरूरत पड़ने पर ई-एम्बुलेंस बुला सकेगा.
‘सत्येंद्र जैन ने किया लॉन्च’
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को यह ऐप लॉन्च किया. इसे ऐप को जीवन सेवा ऐप नाम दिया गया है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से होम आइसोलेशन वाले मरीजों को एसएमएस और क्यूआर कोड के जरिए लिंक भी भेजा जाएगा. ऐप के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले, ओटीपी के जरिए रजिस्टर करना होगा.
’24 घण्टे के लिए सेवा’
होम आइसोलेशन के दौरान अगर मरीज को अस्पताल जाने की जरूरत महसूस होती है, तो वह इस ऐप के जरिए ई-एम्बुलेंस बुक कर सकेगा. मरीज को ऐप में अपनी पिक-अप और ड्रॉप लोकेशन डालनी होगी. इसके तुरंत बाद नजदीकी एम्बुलेंस ड्राइवर के पास सूचना पहुंचेगी और एम्बुलेंस मरीज तक पहुंच जाएगी. यह एक निःशुल्क सेवा है, जो पूरे 24 घण्टे के लिए उपलब्ध रहेगी.
‘ड्राइवर्स को खास निर्देश’
इस ऐप के जरिए बुलाए गए एम्बुलेंस की रियल टाइम जीपीएस ट्रैकिंग के द्वारा निगरानी भी होगी. इस ई-एम्बुलेंस से जुड़े सभी ड्राइवर्स को कोरोना से सम्बंधित तमाम एहतियात को लेकर ट्रेनिंग दी गई है. उनके पास कोरोना से सुरक्षा के लिए सभी इक्यूपमेंट भी होंगे जैसे पीपीई किट, सैनिटाइजर आदि. ड्राइवर की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उनके केबिन को भी इन्सुलेट किया जाएगा.
Comments