मंगलवार को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन में दिल्ली के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई. 10 महीने बाद कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा दिल्ली में शून्य पर पहुंच गया है. बीते 24 घण्टे में दिल्ली में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में कई दिन कोरोना से मौत के मामले 100 को पार कर गए थे, लेकिन नए साल में यह आंकड़ा लगातार 10 से नीचे था.
लेकिन आज यह आंकड़ा शून्य पर आ गया. सीएम केजरीवाल ने इसके लिए दिल्ली वासियों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने इसे लेकर किए गए ट्वीट में लिखा है, आज दिल्ली में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई, दिल्ली वासियों को बधाई. उन्होंने यह भी कहा है कि कोरोना के केस भी कम हो चुके हैं, वैक्सीन अभियान तेजी से चल रहा है. हालांकि मुख्यमंत्री ने अभी भी सावधानी की अपील की है.
अरविंद केजरीवाल ने लिखा है, दिल्ली वालों ने कोरोना के खिलाफ बहुत कठिन लड़ाई लड़ी. हमें अब भी पूरी सावधानी बरतनी है. आपको बता दें कि हर दिन सामने आने वाले नए कोरोना मामले भी आज 100 पर पहुंच गए हैं, जिसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 6,36,260 हो गया है. अभी दिल्ली में कुल 1052 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, जिनमें से 441 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
सक्रिय मरीजों की दर पहली बार घटकर 0.16 फीसदी हो गई है. वहीं संक्रमण दर अभी 0.18 फीसदी के न्यूनतम स्तर और रिकवरी दर 98.12 फीसदी के उच्चतम स्तर पर आ गई है. बीते 24 घण्टे के दौरान 144 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं और दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा 6,24,326 हो गया है. जबकि कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अभी 10,882 है, वहीं, कोरोना से मौत की दर 1.71 फीसदी है.
कोरोना टेस्टिंग की बात करें, तो अब तक दिल्ली में 1,12,56,961 टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते 24 घण्टे के दौरान ही 56,410 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 31,300 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 25,110 एंटीजन टेस्ट किए गए हैं. कोरोना के कंटेंमेंट जोन्स की संख्या में भी अब बड़ी कमी दिख रही है, हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा घटकर अब 950 हो गया है.
Comments