राजधानी दिल्ली में हर दिन सामने आने वाले कोरोना के नए मामले 1800 के पार पहुंच गए हैं. साढ़े तीन महीने बाद ऐसा हुआ है कि एक दिन में 1881 केस आए हों. इससे पहले 13 दिसम्बर 2020 को 24 घण्टे में 1984 केस आए थे. नए मामलों के बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 6,57,715 हो गया है. वहीं, कोरोना संक्रमण दर 2.35 फीसदी पर आ गई है. यह 13 दिसम्बर 2020 के बाद से सबसे बड़ा दर है, तब संक्रमण दर 2.74 फीसदी थी.
कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े में भी अब बढ़ोतरी दिख रही है. लगातार दूसरे दिन कोरोना से 9 मरीजों की मौत हुई है. इस बढ़ोतरी के बाद कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 11 हजार को पार कर गया है. अब कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 11,006 हो गई है. कोरोना से मौत की दर दिल्ली में अभी 1.68 फीसदी है. बीते 24 घण्टे में हालांकि 952 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं और यह कुल आंकड़ा बढ़कर 6,39,165 हो गया है.
गौर करने वाली बात यह है कि तेजी से बढ़ता हुआ सक्रिय कोरोना मरीजों का आंकड़ा साढ़े 7 हजार को पार कर गया है. यह संख्या अब 7545 पर पहुंच गई है. 24 दिसम्बर 2020 के बाद से राजधानी दिल्ली में यह सक्रिय कोरोना मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले, 24 दिसम्बर को यह संख्या 7909 थी. वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की दर अभी 1.14 फीसदी है. रिकवरी दर में लगातार कमी आ रही है, यह दर घटकर 97.17 फीसदी पर आ गई है.
घर पर रहकर कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. होम आइसोलेशन में अभी 4237 मरीज हैं और यह आंकड़ा 22 दिसम्बर 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. 22 दिसम्बर को यह संख्या 4790 थी. कोरोना हॉट स्पॉट्स की संख्या बढ़कर अब 1710 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग की बात करें, तो 53,422 RTPCR और 26,514 एंटीजन मिलाकर बीते 24 घण्टे में 79,936 टेस्ट हुए हैं और अब टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,44,03,030 हो गया है.
Comments