दिल्ली में हर दिन आने वाले कोरोना के आंकड़े अब 250 के करीब पहुंच गए हैं. बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 249 नए मामले सामने आए हैं. बीते 6 महीने से ज्यादा समय बाद ऐसा हुआ है कि किसी भी एक दिन में दिल्ली में कोरोना के इतने मामले रिकॉर्ड हुए हों. इससे पहले 13 जून को 255 नए केस आए थे. यह वो समय था जब दिल्ली में चौथी कोरोना लहर ढलान पर थी, लेकिन अब बढ़ते आंकड़े देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं कोरोना लहर की दस्तक देने लगे हैं.
कोरोना के बढ़ते आंकड़े के साथ-साथ कोरोना संक्रमण दर में भी बढ़ोतरी दिख रही है. संक्रमण दर 9 जून के बाद से अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 0.43% हो गई है. गौर करने वाली बात यह है कि सक्रिय कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या अब 1000 के करीब पहुंचने वाली है. हर दिन सामने आने वाले नए मामलों के बढ़ते आंकड़े और कम होती रिकवरी ने सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या को 934 पर पहुंचा दिया है. यह आंकड़ा 4 जुलाई के बाद से सबसे ज्यादा है.
कुल आंकड़े की बात करें, तो दिल्ली में अबतक कोरोना के 14,43,062 मरीज रिकॉर्ड हो चुके हैं, हालांकि इनमें से 14,17,024 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 96 कोरोना मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. हालांकि इन 24 घंटों के दौरान 1 मरीज की मौत भी हुई है और दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 25,104 पर पहुंच गया है.
दिल्ली में हर दिन कोरोना के जितने मामले सामने आ रहे हैं, उनमें ओमिक्रॉन के केस भी बढ़ते जा रहे हैं. अबतक दिल्ली में ओमिक्रॉन के 79 मामले सामने आ चुके हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों की बात करें, तो दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 221 मरीज इलाज करा रहे हैं, जबकि 464 मरीज अपने घरों पर ही होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं.
Comments