Omicron के बढ़ते खतरे के बीच भारत सरकार ने कई अहम निर्णय लिये हैं जिसका ऐलान पीएम मोदी ने खुद किया।
महज 15 मिनट के शार्ट नोटिस पर राष्ट्र के नाम सम्बोधन का ऐलान कर देश के सामने टेलीविजन के माध्यम से आये पीएम मोदी ने तीन अहम घोषणायें की।
तीन ऐलान
सबसे पहले पीएम मोदी ने बच्चों की वैक्सीन का ऐलान किया और बताया कि नये साल में 3 जनवरी से देश भर में 15 साल से 18 साल के बच्चों को कोविड वैक्सीन दिये जायेंगे।
दूसरी घोषणा पीएम मोदी ने बूस्टर डोज को लेकर की। कोविड के खिलाफ अनवरत युद्ध लड़ने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज देने का ऐलान करते हुये पीएम मोदी ने कहा की 10 जनवरी से देश भर में बूस्टर डोज लिया जा सकता है।
तीसरी घोषणा सिनियर सिटीजन और को मॉर्बिड लोगों को लेकर हुई। पीएम ने कहा कि इस कैटगरी में आने वाले लोग भी बूस्टर डोज डॉक्टरी सलाह के मुताबिक ले सकेंगे।
दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम
इसके साथ ही पीएम ने लोगो से कोविड अनुरूप व्यवहार करने और जरूरी ऐहतियात बरतने का ऐलान किया। पिछले 11महीने से जारी वैक्सीनेशन पर संतोष जताते हुये पीएम मोदी ने कहा की वैक्सीनेशन से काफी हद तक कोरोनो के खिलाफ लड़ाई में मजबूती मिली है लेकिन कोरोना अभी गया नहीं है लिहाजा किसी भी तरह की ढिलाई नही हो, साथ ही कड़ाई के साथ दवाई जारी रहे।
Omicron के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार की तैयारियों के बारे में भी पीएम ने देश को जानकारी दी और बताया की जल्द ही नॉजल वैक्सीन और डीएनए वैक्सीन भी शुरू होगी।
Comments