दिल्ली में हर दिन आने वाले कोरोना के आंकड़े अब 500 के करीब पहुंच गए हैं. बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 496 नए मामले सामने आए हैं. बीते साढ़े 6 महीने से ज्यादा समय बाद ऐसा हुआ है कि किसी भी एक दिन में दिल्ली में कोरोना के इतने मामले रिकॉर्ड हुए हों. इससे पहले 4 जून को 523 नए केस आए थे. यह वो समय था जब दिल्ली में चौथी कोरोना लहर ढलान पर थी, लेकिन अब बढ़ते आंकड़े देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं कोरोना लहर की दस्तक देने लगे हैं.

इसी आशंका को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली में ग्रेडेड रेस्पॉन्स सिस्टम के तहत येलो अलर्ट जारी कर दिया है और तमाम तरह की पाबंदियां लगा दी गईं हैं. सोमवार रात से जारी नाइट कर्फ्यू की समय सीमा बदलकर अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दी गई है. इसके अलावा, स्कूल, कॉलेज, जिम सिनेमाहॉल, ऑडिटोरियम, बैंक्वेट हॉल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, स्पा, योग इंस्टीट्यूट और एंटरटेनमेंट पार्क को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.

दिल्ली मेट्रो भी अब बैठने की 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी और खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नही रहेगी. साथ ही अब गैर जरूरी सेवा से जुड़ी दुकानें और मॉल ऑड इवन नियम के तहत सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे. रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेंगे और बार भी 50 फीसदी क्षमता के साथ दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे. एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वालीं बसें बैठने की 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी, जबकि ऑटो, ई रिक्शा, टैक्सी और साइकिल रिक्शा में सिर्फ 2 यात्री को सफर करने की अनुमति होगी.

अब शादी समारोह और अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिलेगी. धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी. वहीं, प्राइवेट दफ़्तरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति होगी.

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की यह सख्ती इसलिए करनी पड़ी है क्योंकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर लगातार दूसरे दिन 0.5 फीसदी को पार कर गई थी और आज तो यह करीब 6 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 0.89 फीसदी हो गई है. गौर करने वाली बात यह है कि सक्रिय कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या अब 1612 हो गई है, जो  25 जून के बाद से सबसे ज्यादा है.

Comments