दिल्ली में हर दिन आने वाले कोरोना के आंकड़े अब 17 हजार के पार पहुंच गए हैं. बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 17,335 नए मामले सामने आए हैं. बीते करीब 8 महीने बाद ऐसा हुआ है कि किसी भी एक दिन में दिल्ली में कोरोना के इतने मामले रिकॉर्ड हुए हों. इससे पहले 8 मई को 17,364 नए केस आए थे.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. संक्रमण दर भी करीब 8 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 17.73 फीसदी हो गई है. गौर करने वाली बात यह है कि सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के करीब पहुंच गई है. दिल्ली में 39,873 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, जो 20 मई के बाद से सबसे ज्यादा है. मौत के आंकड़े भी अब बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घण्टे के दौरान 9 मरीजों की मौत हुई है. यह आंकड़ा 26 जून के बाद से सबसे ज्यादा है.
कुल आंकड़े की बात करें, तो दिल्ली में अबतक कोरोना के कुल मामले 15 लाख को पार कर चुके हैं. आज सामने आए नए मामलों ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल आंकड़े को 15,06798 मरीज रिकॉर्ड हो चुके हैं, हालांकि इनमें से 14,41,789 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 8951 कोरोना मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. बढ़ते कोरोना मामलों के साथ साथ दिल्ली में हॉस्पिटल एडमिशन भी बढ़ता जा रहा है. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 1390 मरीज भर्ती हैं, इनमें से 286 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 31 वेंटिलेटर पर.
बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सोमवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की मौजूदा स्थिति की समीक्षा होनी है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस बैठक में सख्ती और पाबंदी बढ़ाने का फैसला सम्भव है. आपको बता दें कि बीते मंगलवार को हुई दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी की बैठक में वीकेंड लॉक डाउन लगाने का फैसला हुआ था.
Comments