दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. संक्रमण दर करीब 8 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 25.65 फीसदी हो गई है. यानी टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति अब कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है. गौर करने वाली बात यह है कि सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़कर 74,881 हो गई हैं, जो 13 मई के बाद से सबसे ज्यादा है.
मौत के बढ़ते आंकड़े भी अब डराने लगे हैं. लगातार दो दिनों तक 17 मौत के बाद बीते 24 घण्टे के दौरान 23 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. यह आंकड़ा 16 जून के बाद से सबसे ज्यादा है. नए कोरोना मामलों की बात करें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान किए गए 82,884 टेस्ट में 21,259 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा अब 15,90,155 हो गया है.
हालांकि इनमें से 14,90,074 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 12,161 कोरोना मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. बढ़ते कोरोना मामलों के साथ साथ दिल्ली में हॉस्पिटल एडमिशन भी बढ़ता जा रहा है. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 2209 मरीज भर्ती हैं, इनमें से 568 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर, 523 आईसीयू में और 84 वेंटिलेटर पर हैं.
बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पाबंदियां बढ़ा दी है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के आदेश के अनुसार अब दिल्ली में निजी दफ्तरों को भी बंद करने का आदेश दे दिया गया है. जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी निजी दफ्तरों के कर्मियों को वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया गया है. आपको बता दें कि दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में पहले से ही वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य किया जा चुका है.
इसके अलावा, दिल्ली सभी रेस्टोरेंट और बार भी आमलोगों के लिए बंद किए गए हैं. अब सिर्फ़ रेस्टोरेंट्स से फ़ूड आइटम की होम डिलीवरी और टेकअवे की सुविधा ही रहेगी. आपको बता दें कि सोमवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये फैसले किए गए.
Comments