Diabetes

वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर जारी रिपोर्ट ने भारत को कैंसर कैपिटल का दर्जा दिया जिसके बाद इसे लेकर चारो तरफ गंभीर चर्चा हो रही है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में 14 लाख कैंसर के केस भारत में दर्ज हुए जिसे 2025 में बढ़कर 15.7 लाख होने की संभावना जताई गई है। इस रिपोर्ट में महिलाओं में बढ़ते ब्रेस्ट, सर्विक्स तो वही पुरुषों में बढ़ते लंग , माउथ और प्रोस्टेट कैंसर पर चिंता जताई गई है। यह रिपोर्ट इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि आंकड़े यंग एज में बढ़ते कैंसर के मामलो पर प्रकाश डालता है।

यंग एज में क्यों बढ़ रहा है कैंसर?

अब सवाल ये है की आखिर क्यों भारत में कैंसर के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं, इसके क्या कारण हैं?

हेल्थ एक्सपर्टस की मानें तो युवाओं में बढ़ते कैंसर के मामलो की प्रमुख वजह खान पान की आदतों में आया बदलाव है । ग्लोबलाइजेशन , बढ़ते बाजारवाद और शहरीकरण के कारण युवा ज्यादा से ज्यादा प्रोसेस्ड फूड का यूज कर रहे हैं। इसके अलावा शुगर ड्रिंक, हाई फैट युक्त भोजन को अपनी आदतों में शामिल कर चुके हैं। इस अस्वस्थ आदत के कारण डायबिटीज और कार्डियक डिजीज भी लगातार यंग एज में बढ़ रहा है।

साथ ही हाल के वर्षों में चबाने वाले तंबाकू, स्मोकिंग और अल्कोहल के प्रयोग में भी बेइंतहा वृद्धि देखी गई है ।

इसके अलावा बढ़ते प्रदूषण, रेडिएशन और पेस्टीसाइड को भी कैंसर के बढ़ते मामलों में प्रमुख फैक्टर के तौर पर एक्सपर्ट देखते हैं। वही ओवेरियन और ब्रेस्ट कैंसर के कारण के तौर पर रिप्रोडक्टिव तकनीक का बढ़ता प्रयोग और ब्रेस्ट फीडिंग न करना भी समझा जा रहा है।

विशेषज्ञों की माने तो कैंसर के कई मामलो में कुछ खास जीन भी अहम भूमिका अदा करते हैं। बीआरसीए 1 और बीआरसीए 2 जैसे जीन भी ब्रेस्ट , ओवेरियन और अन्य कैंसर के कारक होते हैं।

कैंसर से बचाव कैसे करें?

इसके लिए सबसे जरूरी है की हेल्थी फ़ूड पर फोकस किया जाए और अनहेल्थी डाइट से दूरी बनाई जाए। इसके अलावा बहुत जरूरी है की समय पर इसकी पहचान हो क्योंकि देरी से पहचान बीमारी को ठीक करने में बाधा बन सकती है। इसलिए समय पर पहचान और उचित इलाज जरूरी है ताकि इस बीमारी से उबरा जा सके। 

Comments