केंद्रीय बजट 2025-26 में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर, दुर्लभ बीमारियों और अन्य गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों को राहत देने के लिए जीवन रक्षक दवाओं पर सीमा शुल्क में छूट देने की घोषणा की है।
36 जीवन रक्षक दवाएं होंगी पूरी तरह सीमा शुल्क मुक्त
सरकार ने 36 महत्वपूर्ण जीवन रक्षक दवाओं को बुनियादी सीमा शुल्क (BCD) से पूरी तरह छूट देने का प्रस्ताव रखा है। इन दवाओं में कैंसर, दुर्लभ आनुवांशिक विकार और गंभीर क्रोनिक बीमारियों के इलाज में उपयोगी दवाएं शामिल हैं।सरकार के इस फैसले का कैंसर रोग विशेषज्ञ और मरीजों ने स्वागत किया है। जानी मानी कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ प्रज्ञा शुक्ला ने ट्वीट कर इस कदम को कैंसर ट्रीटमेंट की दिशा में जरूरी कदम बताया।
https://x.com/drpragya_shukla/status/1885752041290559719?t=zyWyaHgtA10EkzMwIuCScw&s=19
छूट की सूची में शामिल प्रमुख दवाएं
ओनेस्मोजीन अबेपार्वोवेक
एस्किमिनिब
मेपोलिजुमैब
पेगिलेटेड लिपोसोमल इरिनोटेकान
डाराटुमुमैब
अमिवांटामाब
अलेक्टिनिब
रिसडिप्लाम
स्पेसोलिमैब
वेलाग्लूसरेज अल्फा
इमिग्लूसरेज
5% रियायती सीमा शुल्क पर मिलेगी 6 जीवन रक्षक दवाएं
सरकार ने छह अन्य महत्वपूर्ण दवाओं पर 5% रियायती सीमा शुल्क लगाने का भी प्रस्ताव रखा है। इन दवाओं के निर्माण के लिए आवश्यक कच्चे माल पर भी यह रियायत लागू होगी। इस कदम से भी हेल्थ सेक्टर के एक्सपर्ट प्रभावित दिखाई दे रहे हैं।
https://x.com/drpragya_shukla/status/1885892530337636529?t=jWyMjh1UL-78SOe1hyWLcg&s=19
मरीज सहायता कार्यक्रम का विस्तार
सरकार ने दवा कंपनियों द्वारा मुफ्त में वितरित की जाने वाली दवाओं पर भी सीमा शुल्क पूरी तरह से माफ करने का फैसला किया है। इस पहल से अधिक रोगियों को सस्ता और प्रभावी उपचार मिलने की उम्मीद है।
यह कदम गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए राहतभरा साबित होगा और भारत को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
Comments