रविवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घण्टे में दिल्ली में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली के लिए यह बड़ी राहत की खबर है. आपको बता दें कि हफ्ते में ऐसा दूसरी बार हुआ है कि कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई हो. इससे पहले 9 फरवरी को भी कोरोना से मौत का आंकड़ा शून्य पर आ गया था. गौरतलब है कि नए साल की शुरुआत से ही दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 10 से नीचे था, लेकिन अब यह शून्य पर पहुंच रहा है.
अभी हैं 1041 सक्रिय कोरोना मरीज
नवम्बर में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौत का कुल आंकड़ा कई दिन 100 को पार कर गया था. दिल्ली में अब तक कोरोना से 10,889 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना मामलों की बात करें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान 126 नए कोरोना केस सामने आए हैं और दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 6,36,796 हो गया है. अभी दिल्ली में कुल 1041 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, जिनमें से 411 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
24 घण्टे में 60 हजार से ज्यादा टेस्ट
सक्रिय मरीजों की दर बीते कई दिन से 0.16 फीसदी है. वहीं संक्रमण दर अभी 0.21 फीसदी और रिकवरी दर 98.12 फीसदी है. बीते 24 घण्टे के दौरान 138 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं और दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा 6,24,866 हो गया है. कोरोना टेस्टिंग की बात करें, तो अब तक दिल्ली में 1,15,11,990 टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते 24 घण्टे के दौरान ही 60,876 टेस्ट हुए हैं.
खाली हैं 91.89 फीसदी कोरोना बेड्स
बीते 24 घण्टे के दौरान जितने टेस्ट हुए हैं, नमें से 38,921 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 21,955 एंटीजन टेस्ट किए गए हैं. कोरोना के कंटेंमेंट जोन्स की संख्या में भी अब बड़ी कमी दिख रही है, हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा घटकर अब 693 हो गया है. दिल्ली में लगातार कम होते नए कोरोना मामलों से अभी बेड्स उपलब्धता भी बढ़ रही है. अभी दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 5777 बेड्स में से 5309 बेड्स खाली हैं, सिर्फ 468 बेड्स पर ही मरीज हैं, यानी अभी 91.89 फीसदी बेड्स खाली हैं.
Comments