दिल्ली में हर दिन आने वाले कोरोना के आंकड़े अब 300 के करीब पहुंच गए हैं. बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 290 नए मामले सामने आए हैं. बीते 6 महीने से ज्यादा समय बाद ऐसा हुआ है कि किसी भी एक दिन में दिल्ली में कोरोना के इतने मामले रिकॉर्ड हुए हों. इससे पहले 10 जून को 305 नए केस आए थे. यह वो समय था जब दिल्ली में चौथी कोरोना लहर ढलान पर थी, लेकिन अब बढ़ते आंकड़े देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं कोरोना लहर की दस्तक देने लगे हैं.

इसी आशंका को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली में सोमवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. सोमवार से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. चिंता की बात यह भी है कि कोरोना संक्रमण दर में भी बढ़ोतरी दिख रही है. संक्रमण दर 4 जून के बाद से अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 0.55% हो गई है. अगर लगातार दूसरे दिन भी संक्रमण दर इतनी ही रही, तो दिल्ली में ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान लागू हो जाएगा और पाबंदियां लगनी शुरू हो जाएंगीं.

गौर करने वाली बात यह है कि सक्रिय कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या अब 1000 को पार कर गई है. हर दिन सामने आने वाले नए मामलों के बढ़ते आंकड़े और कम होती रिकवरी ने सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या को 1103 पर पहुंचा दिया है. यह आंकड़ा 1 जुलाई के बाद से सबसे ज्यादा है.

कुल आंकड़े की बात करें, तो दिल्ली में अबतक कोरोना के 14,43,352 मरीज रिकॉर्ड हो चुके हैं, हालांकि इनमें से 14,17,144 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 120 कोरोना मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. हालांकि इन 24 घंटों के दौरान 1 मरीज की मौत भी हुई है और दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 25,105 पर पहुंच गया है.

दिल्ली में हर दिन कोरोना के जितने मामले सामने आ रहे हैं, उनमें ओमिक्रॉन के केस भी बढ़ते जा रहे हैं. अबतक दिल्ली में ओमिक्रॉन के 79 मामले सामने आ चुके हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों की बात करें, तो दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 230 मरीज इलाज करा रहे हैं, जबकि 583 मरीज अपने घरों पर ही होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं.

Comments