महिलाओं में मासिक धर्म यानी पीरियड्स के दौरान कई तरह की समस्याएं होती हैं। इस दौरान पेट में दर्द, शरीर में थकान और हार्मोनल बदलाव की वजह मूड में बदलाव जैसी समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। मासिक धर्म या पीरियड्स के दौरान वेजाइना से डिस्चार्ज और ब्लीडिंग होती है। ब्लीडिंग और डिस्चार्ज के दौरान निकलने वाले खून के रंग से आप स्वास्थ्य का अंदाजा लगा सकती हैं। दरअसल पीरियड्स में ब्लीडिंग या डिस्चार्ज के दौरान कई रंग के ब्लड निकलते हैं। ऐसा होना बिलकुल सामान्य माना जाता है और इसे देखकर आपको घबराना नहीं चाहिए। पीरियड्स के दौरान गहरे लाल रंग से लेकर, भूरा, गुलाबी, ग्रे और काले रंग का खून निकलता है।
पीरियड के दौरान ब्लैक ब्लड डिस्चार्ज जिसे ब्लैक पीरियड ब्लड के नाम से भी जाना जाता है वेजाइना (योनि) में किसी चीज के फंसने या मौजूद होने के कारण हो सकता है। पीरियड्स के दौरान उन महिलाओं को भी ब्लैक ब्लड डिस्चार्ज हो सकता है जो वेजाइना में बाहरी चीजें जैसे गर्भ निरोधक उपकरण, कॉपर टी, टेम्पोन आदि का इस्तेमाल करती हैं। कई बार इन चीजों में गड़बड़ी के कारण महिलाओं को ब्लैक पीरियड ब्लड के अलावा कई अन्य समस्याएं भी झेलनी पड़ सकती हैं। इन उपकरणों की वजह से योनि में संक्रमण भी हो सकता है जिसके बाद योनि में गंध, स्राव आदि की समस्या हो सकती है।
हालांकि काला रक्त अक्सर सौम्य होता है, लेकिन इसके साथ होने वाले कुछ लक्षण अधिक गंभीर समस्या का संकेत दे सकते हैं। यदि आपको निम्न अनुभव हो तो चिकित्सा सहायता लें:
लगातार दुर्गंध आना
गंभीर पेल्विक दर्द
भारी या लंबे समय तक रक्तस्राव
बुखार या ठंड लगना
असामान्य योनि स्राव
ये लक्षण संक्रमण, संरचनात्मक असामान्यताओं या हार्मोनल विकारों से जुड़े हो सकते हैं जिनके लिए पेशेवर देखभाल की आवश्यकता होती है। प्रारंभिक निदान जटिलताओं को रोक सकता है और उचित उपचार सुनिश्चित कर सकता है।
शारीरिक संबंध बनाने के बाद या पीरियड्स में ब्लैक ब्लड डिस्चार्ज होने का एक कारण सर्वाइकल कैंसर भी हो सकता है। इस दौरान आपको अत्यधिक थकान, वजन कम होना, पेशाब करने में दिक्कत और पेल्विक एरिया में दर्द आदि हो सकते हैं। महिलाओं के गर्भाशय के सबसे निचले हिस्से में (गर्भाशय और योनि को जोड़ने वाला हिस्सा) सर्विक्स होता है। इसी सर्विक्स में होने वाले कैंसर को सर्वाइकल कैंसर कहते हैं। 35-40 साल की उम्र के बाद जब महिलाओं के पीरियड्स अनियमित होते हैं या ब्लड ज्यादा निकलता है, तो वो इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देती हैं। मगर ये सर्वाइकल कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है। ये एक खतरनाक कैंसर है क्योंकि सर्वाइकल से फैलते हुए ये कैंसर लिवर, ब्लैडर, योनि, फेफड़ों और किडनी तक पहुंच जाता है।
Comments