CAG Report on Mohalla Clinics

दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा प्रचारित “वर्ल्ड क्लास” मोहल्ला क्लीनिक मॉडल की हकीकत अब सामने आ रही है। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में इन क्लीनिकों की दुर्दशा को उजागर किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के कई मोहल्ला क्लीनिकों में डॉक्टर, नर्स और आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं का घोर अभाव है, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने CAG रिपोर्ट के आधार पर AAP सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा,

“डॉक्टर नहीं, नर्स नहीं, न ही कोई सुविधा… CAG की रिपोर्ट में खुली AAP के वर्ल्ड क्लास मॉडल की पोल!”

https://x.com/drpankajbjp/status/1894799472062091682?t=I8QxpSHHWrJACBRcr5lrWw&s=19

उन्होंने मोहल्ला क्लीनिकों की खस्ता हालत पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने जनता को स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर ठगा है।

मोहल्ला क्लीनिक का हाल बेहाल, पर दावे “वर्ल्ड क्लास”

https://x.com/drpankajbjp/status/1894734721482973664?t=NC8lCQLII7Ae1Jiy0OM7FA&s=19

CAG रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के कई मोहल्ला क्लीनिकों में जरूरी दवाएं उपलब्ध नहीं हैं, डॉक्टरों की भारी कमी है, और बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि कई जगहों पर मरीजों को उचित उपचार नहीं मिल पा रहा है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

डॉ. पंकज सिंह ने आगे कहा,

“दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक, जो कभी उम्मीदों का प्रतीक थे, आज खस्ता हालत में हैं। जहां एक तरफ केजरीवाल सरकार वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य व्यवस्था का दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ ये मोहल्ला क्लीनिक सुविधाओं के लिए तरस रहे थे।”

https://x.com/drpankajbjp/status/1894742890854944874?t=s7S6Eg6a2KhMUxYLaXrdHw&s=19

दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं की असलियत आई सामने

स्वास्थ्य क्षेत्र में आप सरकार की विफलता पर निशाना साधते हुए डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों की भारी कमी रही, जिससे मरीजों को अस्पताल की जमीन पर लेटना पड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में बेरोजगारी के बावजूद हेल्थ सेक्टर में 8,194 पद खाली पड़े हैं, जो सरकार की लापरवाही को दर्शाता है।

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,

“AAP की लापरवाही ने दिल्ली को बनाया बीमार और बेरोजगार…”

CAG रिपोर्ट पर क्या बोले विशेषज्ञ?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों की स्थिति में सुधार लाने के लिए सरकार को गंभीर प्रयास करने होंगे। अगर डॉक्टरों और आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति नहीं की गई तो दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा सकती हैं।

CAG की रिपोर्ट से स्पष्ट है कि AAP सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं धरातल पर उतनी प्रभावी नहीं रहीं, जितना प्रचार किया गया। अब देखना यह होगा कि इस रिपोर्ट के बाद केजरीवाल सरकार अपनी नीतियों में कोई बदलाव करती है या नहीं।

Comments