भारत के नजरिये से यह खबर काफी चिंताजनक है क्योंकि कल से देश में अनलॉक 2 की शुरुआत हो रही है और ऐसे में संक्रमण और तेजी से बढ़ने का खतरा है |
देश भर में कोरोना वायरस का संक्रम बढ़ते ही जा रहा है | आज देश में एक दिन में अभी तक के सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आये हैं | स्वास्थ्य मंत्रालय के जानकारी के अनुसार रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के अभी तक के सबसे ज्यादा कुल 9,971 मामले दर्ज किये गए हैं | इस महामारी से मरने आलों की संख्या देश भर में 6,929 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे बाद तक देश में कोरोना से 287 लोगों की मौत हुई है।
देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहा है | सबसे ज्यादा भयावह यह है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में स्पेन को पीछे छोड़ते हुए पांचवे स्थान पर पहुंच गया। अब पूरी दुनिया में मात्र चार ही ऐसे देश हैं जो इंडिया से ज्यादा प्रभावित है | सिर्फ अमेरिका, ब्राजीन, रूस और ब्रिटेन ऐसे देश हैं जहां कोरोना का प्रसार भारत से ज्यादा है।
भारत के नजरिये से यह खबर काफी चिंताजनक है क्योंकि कल से देश में अनलॉक 2 की शुरुआत हो रही है और ऐसे में संक्रमण और तेजी से बढ़ने का खतरा है | कल से होटल और धार्मिक संसथान आदि खोलने की तयारी है |
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार भारत में अब तक दो लाख 46 हज़ार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हो चुके हैं | भारत ने पिछले 24 घंटे में इटली और स्पेन को पीछे छोड़ दिया है और संक्रमण में मामले में अब भारत से आगे सिर्फ अमरीका, ब्राज़ील, रूस और यूके है |
परन्तु स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में प्रति एक लाख की आबादी पर कोरोना के मामलों की संक्रमण दुनिया और बाकी देशों की तुलना में काफी बेहतर है। देश में प्रति एक लाख आबादी में औसतन 17.32 कोरोना के मामले हैं। वहीं, दुनिया में यह औसर 87.74 है। अगर अन्य देशों की बात करें तो जर्मनी में यह आंकड़ा 219.93 है तो इटली में 387.33 वहीं ब्रिटेन में 419.54 और स्पेन में 515.61 है।
Comments