सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि कोविड-19 टेस्ट की कीमत देश भर में एक होनी चाहिए
नई दिल्ली: कोरोना टेस्टिंग की देशभर में अलग-अलग कीमतों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज अहम टिप्पणी की है | शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देश में कहीं कोविड-19 टेस्ट की कीमत 2000 है तो कहीं 4,500 रुपए |
सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि कोविड-19 टेस्ट की कीमत देश भर में एक होनी चाहिए | कोरोना टेस्ट की कीमत अलग अलग नही होना चाहिए |
इस मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस भूषण ने कहा- कोविड टेस्टिंग के लिए उचित दर तय की जानी चाहिए | देश भर में इस संबंध में एकरूपता होनी चाहिए |
सुप्रीम कोर्ट में कोविड-19 के उपचार और अस्पतालों में कोरोना संक्रमित शवों के साथ लापरवाही के मामले की भी सुनवाई कर रही है | इसकी सुनवाई जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एम आर शाह की पीठ कर रही है |
सुप्रीम कोर्ट ने साथ में यही भी कहा कि विशेषज्ञों की टीम को अस्पतालों का दौरा करना चाहिए | साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया कि ‘रोगियों की देखभाल और शवों को संभालने में खामियों को दूर करें और सभी वार्डों में CCTV कैमरे लगाए जाने चाहिए.’
Comments