उत्तर प्रदेश के कानपुर के सरकारी बालिका संरक्षण गृह में रहने वाली लड़कियों में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है |

उत्तर प्रदेश के कानपुर के सरकारी बालिका संरक्षण गृह में रहने वाली लड़कियों में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है | कानपुर के राजकीय बालिक संरक्षण गृह में रहने वाली लड़कियों में कोरोना संक्रमण के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया है |

कोरोना के लक्षण दिखने के बाद जब स्वास्थ्य विभाग की टीम इन लड़कियों की जांच की तो बाल संरक्षण गृह में 57 लड़कियां कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी है | वहीँ संरक्षण गृह में दो लड़कियां गर्भवती भी मिली है । एक लड़की एचआईवी से ग्रसित है और एक लड़की हेपेटाइटिस सी से पीड़ित है |

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कानपुर स्थित इस राजकीय बाल संरक्षण गृह की 57 लड़कियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। कोरोना के इलाज के लिए लड़कियों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है | डॉक्टरों ने बताया की जांच के दौरान 17 साल की दो लड़कियां गर्भवती भी हैं। प्रेग्नेंट होने के साथ ही एक लड़की एचआईवी और एक हेपेटाइटिस सी से भी संक्रमित है |

स्टाफ को क्वारंटाइन में भेजने के बाद इस बालिका गृह को सील कर दिया  गया है |

Comments