इसके बाद सवाल खड़े होते हैं कि क्या दिल्ली सरकार अब तक टेस्टिंग के आंकड़े को बढ़ा चढ़ा कर बता रही थी, या फिर गड़बड़ी आईसीएमआर की तरफ से हुई है |

मंगलवार को दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल में प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में टेस्टिंग को लेकर भी अपनी पीठ थपथपाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने टेस्टिंग ज्यादा बढ़ा दी है, अब हर दिन 20-22 हज़ार टेस्ट हो रहे हैं. लेकिन हकीकत यह है कि दिल्ली में बीते दिन मात्र 12 हजार सैम्पल टेस्ट हुए हैं.

24 हज़ार तक पहुंचा है आंकड़ा

हालांकि इससे एक दिन पहले 21 हज़ार टेस्ट हुए थे. दिल्ली में एक दिन में टेस्टिंग का आंकड़ा 24 हज़ार तक भी पहुंचा है. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि टेस्टिंग के कुल आंकड़े में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. एक दिन में ही सैम्पल टेस्टिंग के कुल आंकड़े में करीब एक लाख की कमी आ गई है और बढ़ोतरी की बजाय हुई इस कमी को लेकर गम्भीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

सोमवार को मात्र 12 हज़ार टेस्ट

दिल्ली सरकार हर दिन कोरोना से जुड़े आंकड़ों को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी करती है. 12 जुलाई को सरकार की तरफ से जो हेल्थ बुलेटिन जारी हुआ था, उसके अनुसार 24 घण्टे में 21,236 सैम्पल टेस्ट हुए थे और उसके बाद कोरोना टेस्टिंग का कुल आंकड़ा दिल्ली में 7 लाख 89 हज़ार 853 था. उसके अगले दिन यानी 13 जुलाई को टेस्टिंग में बड़ी कमी दिखी और हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, मात्र 12,171 टेस्ट ही हुए.

आ गई 97,008 की कमी

लेकिन चूंकि 12 हज़ार टेस्ट हुए थे, इसलिए 13 जुलाई को दिल्ली में कुल टेस्टिंग का आंकड़ा आठ लाख के पार पहुंच जाना चाहिए था, लेकिन हुआ इससे उलट और कुल सैम्पल टेस्टिंग का आंकड़ा पहुंच गया 6 लाख 92 हजार पर. 13 जुलाई के हेल्थ बुलेटिन के जरिए दिल्ली सरकार ने कुल कोरोना टेस्ट का जो आंकड़ा जारी किया है, वह है, 6 लाख 92 हजार 845. बीते दिन के मुकाबले यह 97,008 कम है.

आईसीएमआर के आंकड़ों का हवाला

हालांकि इसी हेल्थ बुलेटिन में इस कमी का कारण भी बताया गया है. इसमें कहा गया है कि आईसीएमआर के डाटा से मिलान करने के बाद यह डाटा पाया गया है. इस स्पष्टीकरण के बाद और सवाल खड़े होते हैं कि क्या दिल्ली सरकार अब तक टेस्टिंग के आंकड़े को बढ़ा चढ़ा कर बता रही थी, या फिर गड़बड़ी आईसीएमआर की तरफ से हुई है. लेकिन इतना तो तय है कि अगर गलती आईसीएमआर की होती तो फिर दिल्ली सरकार उसपर सख्त ऐतराज करती, जो नहीं हो रहा है.

कांग्रेस ने साधा निशाना

कोरोना की सैम्पल टेस्टिंग के आंकड़ों में हुई इस गड़बड़ी को लेकर अब विपक्ष दिल्ली सरकार पर हमलावर है. दिल्ली कांग्रेस ने इसे लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. इसे लेकर किए गए ट्वीट में दिल्ली कांग्रेस की तरफ से आंकड़ों का हवाला देते हुए लिखा गया है कि हेराफेरी साफ नजर आ रही है. इसमें अंत में यह भी लिखा हुआ है कि ‘गोलमाल है भाई, सब गोलमाल है.

Comments