अब देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,36,181 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 29,429 नए मामले सामने आए हैं और 582 लोगों की मौत हुई है।
अब देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,36,181 हो गई है। जिनमें से 3,19,840 सक्रिय मामले हैं, 5,92,032 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 24,309 लोगों की मौत हो चुकी है।
अगर राज्यों की बात करें तो दिल्ली में आज कोरोना के 1647 नए संक्रमण सामने आए हैं और 41 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,16,993 हो गई है, जिनमें 95,699 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 17,807 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में कोरोना के कारण अबतक 3,487 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 7975 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 233 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,75,640 हो गई है। राज्य में आज 3606 लोग ठीक भी हुए। अब तक महाराष्ट्र में 1,52,613 लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 55.37 फीसदी है।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटें में 1685 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,628 हो गई है। अब तक 25743 लोग ठीक हो चुके हैं और 1012 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 1320 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 20,173 हो गई है। जिसमें से 13,019 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Comments