दिल्ली सरकार ने तब्लीगी जमात से जुड़े 1950 लोगों के मोबाइल नम्बर ट्रेसिंग के लिए दिल्ली पुलिस को दिए हैं |

दिल्ली सरकार ने तब्लीगी जमात से जुड़े 1950 लोगों के मोबाइल नम्बर ट्रेसिंग के लिए दिल्ली पुलिस को दिए हैं, जिसके जरिए यह पता लगाया जाएगा कि वे अब तक कहां कहां घूमने गए थे.

मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना से लड़ाई के लिए अपने 5-T प्लान की घोषणा की थी. उन्होंने इसमें ट्रेसिंग को दूसरे नम्बर पर जगह दी थी और कहा था कि मरकज़ से जुड़े 2 हज़ार लोगों के मोबाइल नम्बर दिल्ली पुलिस को देंगे और वे जहां जहां गए थे उसका पता लगाएंगे, उन जगहों को सील करेंगे और जिनसे जिनसे वे मिले थे, उन सभी को क्वारेन्टीन करेंगे.

केजरीवाल के इस फैसले के बाद दिल्ली सरकार ने मरकज़ से निकाले गए 1950 लोगों के मोबाइल नम्बर दिल्ली पुलिस को दिया है और कहा है कि इनके मोबाइल नंबर के हिसाब से यह पता लगाया जाए कि 25 मार्च से पहले ये किन-किन इलाकों में घूमे थे और किन लोगों से मिले थे.

इससे पहले दिल्ली सरकार आम लोगों के 27302 नम्बर दिल्ली पुलिस को दे चुकी है. ये वो लोग हैं, जिन्हें क्वारेन्टीन में रखा गया है. इनके बारे में सरकार पता लगाना चाहती है कि ये क्वारेन्टीन तोड़कर किसी से मिल जुल तो नहीं रहे |

Comments