दिल्ली में अभी कोरोना के 576 केस पॉज़िटिव हैं, 35 मरीज आईसीयू में हैं, वहीं 8 वेंटिलेटर पर हैं
कोरोना संक्रमण का प्रकोप दिल्ली में बढ़ता जा रहा है और अब यह आशंका सामने आ रही है कि दिल्ली में कहीं इसका कम्युनिटी स्प्रेड तो शुरू नहीं हो गया. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी इसे लेकर आशंकित हैं. बुधवार को मीडिया से बातचीत में सत्येंद्र जैन ने कहा कि आज शाम तक यह आंकलन लग जाएगा कि दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड अभी हो रहा है या नहीं. उन्होंने कहा कि आज शाम तक कई अलग अलग लैब की रिपोर्ट्स आनी हैं.
सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में कोरोना से जुड़े अब तक के आंकड़ों को लेकर बताया कि दिल्ली में अभी कोरोना के 576 केस पॉज़िटिव हैं, 35 मरीज आईसीयू में हैं, वहीं 8 वेंटिलेटर पर हैं. अग्रसेन अस्पताल में सामने आए कोरोना के मामले को स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वहां मरीज़ किसी और बीमारी के इलाज के लिए आए थे. लेकिन बाद में कोरोना का टेस्ट कराने पर उन्हें पॉजिटिव पाया गया.
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने मरकज़ से जुड़े 1950 लोगों के मोबाइल नम्बर दिल्ली पुलिस को ट्रेसिंग के लिए दिए हैं. इसपर सत्येंद्र जैन का कहना था कि वो रिपोर्ट आजकल में मिल जानी चाहिए. इधर दिल्ली में एम्बुलेंस की कमी भी सर उठाने लगी है. इसे लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि कैट्स में कुछ लोग नौकरी छोड़ कर चले गए हैं. हालांकि अभी लगभग 150 एम्बुलेंस चल रही हैं, 30-40 नहीं चल रही हैं. लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द सभी एम्बुलेंस चल जाएं. हम अतिरिक्त एम्बुलेंस का भी इंतजाम कर रहे हैं.
Comments