बीते 24 घण्टे में जो 356 नए मामले सामने आए हैं, उनमें से कोरोना के 325 केस केवल मरकज़ से जुड़े हैं.
दिल्ली में कोरोना लगातार भयावह तस्वीर पेश कर रहा है. सरकार के तमाम दावों और उपायों के बावजूद राजधानी में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 15 सौ को पार कर चुका है. दिल्ली सरकार की ताजा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में 1510 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हैरानी की बात यह है कि बीते 24 घण्टे में ही 356 नए केस आए हैं. 24 घण्टे में सामने आया यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
गौर करने वाली बात यह है कि बीते 24 घण्टे में जो 356 नए मामले सामने आए हैं, उनमें से कोरोना के 325 केस केवल मरकज़ से जुड़े हैं. वहीं पूरी दिल्ली में मरकज़ से जुड़े संक्रमितों की बात करें तो 1510 में से यह संख्या 1071 है. बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है, वहीं दिल्ली में इसके कारण अब तक हुई मौत की बात करें तो यह आंकड़ा 28 हो गया है. हालांकि कोरोना के 30 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
आपको बताते चलें कि दिल्ली सरकार लगातार बड़ी संख्या में टेस्ट करा रही है, ताकि जल्द से जल्द संक्रमण का पता लगाया जा सके. बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा भी था कि हम आगामी दिनों में मरकज़ से जुड़े सभी लोगों का टेस्ट करा रहे हैं और इससे कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है. मुख्यमंत्री की आशंका सच साबित हुई है. इधर सरकार की तरफ से लगातार हॉट स्पॉट्स को चिन्हित कर उन्हें सील किया जा रहा है. सोमवार को दिल्ली में ऐसे स्थानों की संख्या 47 तक पहुंच चुकी है.
Comments