दिल्ली में हर दिन किसी न किसी इलाके से कोरोना के कई मामले एक साथ सामने आ रहे हैं और सुरक्षा के कारण सरकार को उस पूरे इलाके को कंटेंमेंट जोन में बदलना पड़ रहा है.
दिल्ली में हर दिन किसी न किसी इलाके से कोरोना के कई मामले एक साथ सामने आ रहे हैं और सुरक्षा के कारण सरकार को उस पूरे इलाके को कंटेंमेंट जोन में बदलना पड़ रहा है. 8 अप्रैल को 20 हॉट स्पॉट से शुरू हुई संख्या आज 76 तक पहुंच चुकी है. बीते 24 घण्टे में ही राजधानी दिल्ली के 8 विभिन्न इलाकों को सील करना पड़ा है.
सिविल लाइंस स्थित ओबेरॉय अपार्टमेंट में एक ही परिवार के 8 सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद पूरे अपार्टमेंट को ही कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा शनिवार को 7 अन्य इलाके भी सील हुए हैं, जिनमें इजराइल कैंप, रंगपुरी पहाड़ी, बुधनगर, इंद्रपुरी, ए-ब्लॉक, खिजराबाद, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, ओबेरॉय अपार्टमेंट, जी-1, सेकेंड फ्लोर, मानसरोवर गार्डन, ई-51, ई-21, शास्त्री पार्क, टी- 606, गली नम्बर गौतमपुरी और ए- 97,98, 99, बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क शामिल हैं.
गौरतलब है कि गुरुवार को दिल्ली सरकार ने 60 इलाकों को कंटेंमेंट जोन घोषित किया था, जिसमें शुक्रवार को 8 की बढ़ोतरी हुई थी और फिर शनिवार को भी इसमें 8 इलाके जुड़ गए. इसके बाद वर्तमान में पूरी दिल्ली में हॉट स्पॉट्स की संख्या 76 तक पहुंच चुकी है.
Comments