दिल्ली में कोरोना के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लॉक डाउन में विस्तार और बाहर की तमाम गतिविधियों पर प्रतिबंध से भी कोरोना पर लगाम लगता नहीं दिख रहा. बीते दिन सामने आए 110 नए मामलों के साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2000 को पार कर चुकी है. बीते दिन सामने आई दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब तक 2003 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
कोरोना के कारण बीते दिन ही 2 लोगों को जान गंवानी पड़ी है और इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 45 हो गई है. हालांकि कोरोना को मात देने वालों का आकंड़ा इससे ज्यादा है. एक दिन में ही कोरोना से 83 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं अब तक कुल 290 लोगों ने इस वायरस पर विजय पाई है.
कोरोना संक्रमण से अब तक मरने वाले 45 लोगों और इस बीमारी से निजात पा चुके 290 लोगों को हटा दें, तो अभी राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या है, 1668 है. विभिन्न आयु वर्ग के संक्रमितों की बात करें, तो 2003 में से 1283 मरीज 50 वर्ष से कम उम्र के हैं, 320 मरीजों की आयु 51 से 59 वर्ष के बीच है, वहीं, 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले मरीजों की संख्या 386 है. संक्रमितों की कुल संख्या में से 14 मरीज ऐसे हैं, जिनके उम्र की आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिल सकी है.
Comments