डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर और अन्य मेडिकल स्टाफ सहित कुल 29 लोगों में कोरोना का संक्रमण मिलने के बाद दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट को एहतियातन बंद कर दिया गया था

एक तरफ कोरोना राजधानी दिल्ली में पांव पसारता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ इसके इलाज में लगे डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ भी इसकी जद में आ रहे हैं. दिल्ली के कई अस्पतालों के डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ अन्य स्टाफ और यहां तक की दूसरी बीमारी ठीक कराने के लिए इलाजरत मरीज भी कोरोना का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के दो अस्पतालों से जुड़ा है, जहां अलग अलग कर्मियों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है.

दिल्ली में कोरोना के लिए डेडिकेट अस्पतालों में सबसे बड़ा अस्पताल है, एलएनजेपी. इस अस्पताल की मेस डायटीशियन कोरोना जांच में संक्रमित पाई गईं हैं. इसके बाद मेस के बाकी कर्मियों को क्वारन्टीन कर दिया गया है और अस्पताल के किचेन को एहतियातन अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है. किचेन बंद होने के बाद अस्पताल में खाने की व्यवस्था के लिए फिलहाल यहां मौजूद दो अन्य कैंटीन का सहारा लिया जा रहा है.

इससे पहले, बीते दिन ही दिल्ली सरकार के अस्पताल दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट को सैनेटाइज करने वाला कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर और अन्य मेडिकल स्टाफ सहित कुल 29 लोगों में कोरोना का संक्रमण मिलने के बाद दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट को एहतियातन बंद कर दिया गया था और पूरे अस्पताल को सैनेटाइज किया गया. यह सैनेटाइजेशन जिस हाउस कीपिंग हेड के नेतृत्व में हुआ उसी में बीते दिन कोरोना का संक्रमण निकला है. 20 अप्रैल को इस कर्मी का सैम्पल टेस्ट कराया गया था और गौर करने वाली बात यह है कि यह कर्मी 19 तक अस्पताल भी गया था.

Comments