राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2918 हो गई है. केवल रविवार को ही 93 केस सामने आए हैं |

राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार रात दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2918 हो गई है. केवल रविवार को ही 93 केस सामने आए हैं. निजामुद्दीन स्थित मरकज़ से जुड़े मामले खत्म होने के बाद किसी भी एक दिन में आई यह कोरोना संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है.

गौरतलब है कि 3 अप्रैल को दिल्ली में अब तक के सबसे ज्यादा 386 मामले सामने आए थे, लेकिन इसमें 259 संक्रमित मरकज़ से जुड़े थे. इसके बाद 13 अप्रैल को कोरोना के 356 केस सामने आए, इनमें 325 मरकज़ से जुड़े लोग थे. उसके करीब एक हफ्ते बाद दिल्ली में मरकज़ से जुड़े सभी लोगों का एक राउंड टेस्ट पूरा हुआ और 19 अप्रैल से दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन से स्पेशल ऑपरेशन वाला कॉलम हटा दिया. उसके बाद, किसी भी एक दिन में सामने आई कोरोना संक्रमितों की यह सबसे बड़ी संख्या है.

हालांकि दिल्ली के लिए सुकून की बात यह है कि बीते दिन एक भी कोरोना मरीज की मृत्यु नहीं हुई और कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 54 पर ही रुका हुआ है. रविवार को 8 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो गए और इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या 877 तक पहुंच चुकी है. कोरोना के कारण में चुके और कोरोना को मात दे चुके लोगों की संख्या के अलावा राजधानी दिल्ली में अभी 1987 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं.

गौर करने वाली बात यह भी है कि दिल्ली में कोरोना के कुल संक्रमितों में ज्यादातर की उम्र 50 साल से कम है. कुल 2918 में से 1931 ऐसे लोग हैं और ये कुल संख्या का लगभग 66 फीसदी हैं. इनके अलावा, 50 से 59 साल के बीच के 469 संक्रमित हैं, जो 16 फीसदी हैं, वहीं 60 साल या उससे ज्यादा के 18 फीसदी संक्रमित हैं, जिनकी संख्या 518 है. कोरोना ज्यादातर बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहा है. दिल्ली में अब तक जिन 54 मरीजों की मौत हुई है, उनमें से 29 मृतकों की आयु 60 साल या उससे अधिक थी, जो संख्या कुल मृतकों की संख्या का लगभग 54 फीसदी है.

Comments