देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,787 हो गई है, जिसमें 22, 982 सक्रिय हैं, 7797 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1008 लोगों की मौत हो चुकी है। 

 पिछले 24 घंटे में 1813 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हो गई है |

महाराष्ट्र में आज 597 नए मामले दर्ज किए गए और 32 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 9915 हो गयी |

तेलंगाना राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार में पिछले 24 घंटों में राज्य में कोई मौत नहीं हुई। प्रदेश में आज सात नए कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, सक्रिय मामलों की कुल संख्या 582 है। 

राजस्थान में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 74 नए मामले सामने आए हैं, वहीं तीन लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2438 हो गई है।

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले सात दिनों में राज्य में कोई भी कोरोना का पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10 है। इस संक्रमण की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है।

बिहार में 11 और मामले आज सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 403 हो गई है। 

झारखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 107 है |

Comments