शुक्रवार को देशभर में कोरोना के 2293 नए मामले सामने आए. यह किसी भी एक दिन में सामने आई कोरोना संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है.

शुक्रवार को देशभर में कोरोना के 2293 नए मामले सामने आए. यह किसी भी एक दिन में सामने आई कोरोना संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है. गौर करने वाली बात यह है कि इनमें से 223 मरीज सिर्फ दिल्ली के हैं और इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3738 हो चुकी है. हालांकि एक दिन में 73 मरीज ठीक भी हुए हैं और अब तक दिल्ली में कुल 1167 मरीजों ने कोरोना को मात दिया है.

दिल्ली में कोरोना से हो रही मौतें भी लगातार जारी हैं. केवल शुक्रवार को कोरोना के कारण दो मरीजों की मौत हुई और इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में कोरोना के कारण हुई मौत का आंकड़ा 61 पर पहुंच गया है. दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर 1.63 प्रतिशत है. गौर करने वाली बात यह है कि इन मृतकों में सबसे ज्यादा बुजुर्ग शामिल हैं. दिल्ली में अब तक हुई 61 मौतों में से 31 मृतकों की उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है. यह कुल संख्या का करीब 51 फीसदी है. मृतकों में 50 से 59 साल वालों वाले 19 और 50 से कम आयु वाले 11 हैं.

अब तक ठीक हो चुके और अब तक हुई मौतों को हटा दें तो दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2510 है. कोरोना संक्रमितों के आयु वर्ग की बात करें, तो सबसे ज्यादा 50 साल से कम उम्र के मरीज हैं. इनकी संख्या 2508 है, जो कुल संख्या के 67 फीसदी हैं. दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों में से अभी 49 मरीज आइसीयू में हैं, वहीं 5 मरीज वेंटिलेटर पर हैं

Comments