देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2487 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक मौत है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 40,263 हो गई है। जिसमें 28,070 सक्रिय हैं, 10,887 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1306 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं | अब दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 4 हजार के पार चली गई है | दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 384 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है | वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान तीन कोरोना वायरस के मरीजों की मौत हो चुकी है |

मुंबई में आज 441 नए मामले सामने आए और 21 लोगों की मौत हो गई । धारावी इलाके में कोरोना के आज 94 नए केस सामने आए हैं। धारावी में कुल मामले 590 हो गये एवं इलाके में अब तक 30 लोगों की मौत हो गयी है |  इसी के साथ यहां कोरोना संक्रमण के कुल मामले 8613 हो गए हैं, जबकि 343 लोगों की यहां अब तक मौत हुई है |

पंजाब में 331 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 1102 हो गई। इनमें से 117 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 21 की मौत हो गई है। यहां कुल सक्रिय मामले 964 हैं | हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 442 तक पहुंच गई है |

Comments