मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हमें कोरोना के बीच जीने की आदत डालने के लिए तैयार हो जाना चाहिए.

रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार की गाइड लाइंस का पालन करते हुए दिल्ली में कुछ गतिविधियों को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि मार्केट, माॅल और मार्केट काम्प्लेक्स बंद रहेंगे, जबकि स्टैंड अलोन शाॅप, नेवरहूड शाॅप और रेजिडेंशियल काम्प्लेक्स मे जो दुकानें हैं, वह खुलेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना इतनी जल्दी खत्म नहीं हो सकता, इसलिए हमें कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी पड़ेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हमें कोरोना के बीच जीने की आदत डालने के लिए तैयार हो जाना चाहिए. ऐसा कभी नहीं हो सकता है कि कोरोना पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. लिहाजा दिल्ली सरकार ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. लाॅक डाउन से पूरी अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है. सरकार को राजस्व मिलना बंद हो गया है. अप्रैल में हर साल करीब 3500 करोड़ का राजस्व आता था, लेकिन इस बार सिर्फ 300 करोड़ का राजस्व ही आया है, इससे हम तनख्वाह भी नहीं दे सकते हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल से सभी सरकारी दफ्तर खुलेंगे, जो जरूरी सेवाओं से संबंधित हैं, वहां 100 प्रतिशत लोग आएंगे और गैर जरूरी सरकारी सेवाओं में डिप्टी सेकेट्ररी और 33 प्रतिशत स्टाफ आएगा. निजी संस्थान में भी 33 प्रतिशत स्टाफ आएंगे. इसके अलावा, स्कूल, मॉल, जिम, स्पोर्ट्स, सोशल, पॉलिटिकल और सांस्कृतिक जमावड़ा बंद रहेगा. नाइ की दुकान भी बंद रहेगी और पब्लिक ट्रैवल सिस्टम भी बंद रहेगा.  शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलना बंद रहेगा.

अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि 65 साल से ऊपर के बुजुर्ग, गर्भवती, कोई अन्य बीमारी वाले और 10 साल से कम उम्र के बच्चे घर में रहेंगे. कनॉट प्लेस, मॉल और बाजार बंद रहेंगे, लेकिन जरूरी सामान की दुकानें खुलेंगी. इसके अलावा, स्टेशनरी, सभी तरह की स्टैंड अलोन शॉप्स खुलेंगी. प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्राइवेट सिक्योरिटी, इंडस्ट्रियल ए्टेस्ट खुलेंगे. जरूरी सामान बनाने वाली कंपनियां भी खुलेंगी, उनकी सप्लाई चेन भी खुलेगी. साथ ही, आईटी हार्डवेयर, ई कॉमर्स में जरूरी सेवाएं रहेंगी. कार में ड्राइवर समेत पीछे 2 लोग यात्रा कर सकते हैं. शादी में 50 लोग शामिल जो सकेंगे, वहीं किसी की मौत होने पर उसमें 20 से ज्यादा लोगों का जमावड़ा नहीं होगा.

Comments