कोरोना के कारण राजधानी दिल्ली में हुई मौत के आंकड़ों को लेकर बीते दिनों खूब आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार जाना बूझकर मौत के आंकड़े छुपा रही है. इसके बाद इसपर सियासत गर्म हुई, दिल्ली सरकार ने भी अपनी तरफ से सफाई दी और अब वो सफाई हेल्थ बुलेटिन में भी नजर आने लगी है.

दिल्ली सरकार के आंकड़ों की मानें, तो रविवार तक दिल्ली में कोरोना के कारण 73 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन सोमवार को यह आंकड़ा बढ़कर अचानक 86 पर पहुंच गया. मतलब, एक दिन में मौत के आंकड़े में 13 का उछाल. अब तक राजधानी में किसी भी एक दिन में कोरोना के कारण हुई सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा 6 है. इसलिए सोमवार के हेल्थ बुलेटिन में बीते 24 घण्टे में हुई मौत वाले कॉलम में दी गई 13 वाली संख्या चौंकाती है.

इस बारे में जब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सवाल किया गया, तो उनका कहना था कि कल 13 मौत रिपोर्ट हुई है, लेकिन ऐसा नहीं है कि कल ही इतनी मौत हुई हो, यह पिछले कुछ दिनों में हुई मौत का आंकड़ा है. उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से सख्ती किए जाने के बाद कल से अस्पतालों ने डेथ समरी भेजना शुरू किया है. इसके पीछे के कारणों को लेकर उन्होंने कहा कि अस्पतालों में कोरोना के कारण बहुत ज्यादा प्रेशर है. ऐसे में अस्पताल अब तक ज्यादातर केस में सिर्फ मौत का नंबर भेज रहे थे.

Comments