भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने मरीज़ों की मदद के लिए रक्तदान किया है | हालांकि उनके रक्तदान पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं |
नई दिल्ली : देश करोना संकट से जूझ रहा है और जाहिर है ऐसे में देश के अस्पतालों में खून की भी कमी होगी | इसी बीच खबर है कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने मरीज़ों की मदद के लिए रक्तदान किया है | हालांकि उनके रक्तदान पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं |
डॉक्टर प्रशांत शर्मा नाम के एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर के एम्स के पूर्व आरडीए अध्यक्ष डॉक्टर हरजीत सिंह भट्टी के ट्वीट का दो अलग-अलग ट्वीट का स्क्रीनशॉट लगाया गया | पहले स्क्रीनशॉट में चंद्रशेखर के साथ डॉक्टर हरजीत भी रक्तदान कर रहे हैं और ट्वीट का कैप्शन है ‘आज मै और चंद्रशेखर भाई जेएनपीए एम्स ट्रामा सेन्टर में रक्तदान किये’| जबकि दूसरे ट्वीट 3 जनवरी 2020 का है इसमें डॉक्टर हरजीत ने बताया है कि चंद्रशेखर आजाद को पॉलीसिथेमिया वेरा नाम की बीमारी है |
डॉक्टर प्रशांत शर्मा ने इसी पर सवाल उठाते हुए लिखा की ‘आज चंद्रशेखर आजाद ने डॉक्टर हरजीत सिंह भट्टी के साथ रक्तदान किया. चंद्रशेखर आजाद पॉलीसिथेमिया वेरा नाम की बीमारी से ग्रसित हैं.’
डॉक्टर प्रशांत ने सवाल उठाया कि क्या हीमोग्लोबीन संबंधी खून की इस बीमारी के कारण चंद्रशेखर का खून किसी को ट्रांसफ्यूज किया जा सकता है ? उस ट्वीट में कहा गया कि यह महज पब्लिसिटी स्टंट है या किसी व्यक्ति की जान जोखिम में डालने वाला. अगर इससे किसी को दिक्कत होती है तो क्या डॉक्टर भट्टी जिम्मेदार होंगे.
पॉलीसिथेमिया वेरा में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ जाता है |
( हालांकि डॉक्टर प्रशांत के द्वारा साझा की गई इस तस्वीर का सत्यता और तारीख की पुष्टि Medlarge नहीं करता)
Comments