पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4987 नए मामले सामने आए हैं और करीब 120 लोगों की मौतें हुई हैं।

देश में करोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है | देश में बढ़ते हुए करोना के केस ने आकंडा में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है | भारत में कोरोना वायरस की एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी उछाल देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4987 नए मामले सामने आए हैं और करीब 120 लोगों की मौतें हुई हैं।

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 90,927 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार सुबह जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 2872 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 53,946 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4987 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 120 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बढ़ते ही जा रही है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 9333 मामले आ चुके हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 129 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 3926 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। 

कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 1179 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 7 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 453 लोग ठीक हो चुके हैं।

इसी को देखते हुए आज लॉक डाउन के चौथे चरण की भी घोषणा कर दी गयी है | देश में अब लॉक डाउन 31 मई तक जारी रहेगा |

Comments