दुनिया भर के आंकड़ो पर नज़र डालें तो WHO के मुताबिक  62 लोग प्रति लाख इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं वहीं भारत में इस संक्रमण की दर अभी लगभग 8 लोग प्रति लाख है।

भारत मे कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या भले ही एक लाख के पार जा चुकी हो लेकिन दुनिया के 10 प्रमुख देशों की तुलना में अगर संक्रमण की दर, मृत्यु दर और आपात स्थिति में पहुचने वाले मरीजों की संख्या पर गौर करें तो आंकड़े राहत भरे दिखाई देते हैं।

दुनिया भर के आंकड़ो पर नज़र डालें तो WHO के मुताबिक  62 लोग प्रति लाख इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं वहीं भारत में इस संक्रमण की दर अभी लगभग 8 लोग प्रति लाख है। वही स्पेन में 496 लोग, यूएस में 452, इटली में 374, यूके में 371, जर्मनी में 211,फ्रांस में 210, रूस में 208, टर्की में 183, ईरान में 150 और ब्राजील में 115 लोह प्रति लाख कोरोना संक्रमण की चपेट में है।

वही मृत्य दर के आंकड़ो पर गौर करें तो यह भी दुनिया के अलग अलग देशो में काफी अंतर को दर्शाता है। दुनिया भर में अभी जो मृत्य दर का औसत है वह 4.6 लोग प्रति लाख है। दुनिया के सर्वाधिक प्रभावित देश के आंकड़ो पर गौर करें तो स्पेन में 59 लोग,यूके में 52 लोग, स्वीडन में 36 लोग, यूएस में 27 लोग,जर्मनी में 10, ब्राजील में 8 और मैक्सिको में 4 लोग प्रति लाख काल के गाल में समा गये।

वही भारत मे प्रति लाख महज 0.2 लोग मृत्य के शिकार हुये।

भारत के लिए अभी तक राहत की ख़बर ये भी है कि दुनिया के विकसित देशों में जहा संक्रमित लोगों में 10 से 20 फीसदी तक मरीजो को ऑक्सीजन सपोर्ट, ICU और वेंटीलेटर की जरूरत पड़ी है वहीं भारत मे सिर्फ 6.5 फीसदी लोगों को ही इसकी आवश्यकता है।

ताजा आंकड़ो के मुताबिक भारत मे कोविड19 के मरीजो की संख्या 1 लाख पार जाने के बाद भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर 2.94% मरीज, ICU में 3% और वेंटीलेटर में जाने वाले मरीजों की संख्या सिर्फ 0.45% ही है।

भारत ने अगर रिकवरी रेट, डबलिंग रेट और आर नॉट पर नज़र डालें तो अभी तक 40% मरीज इस बीमारी से रिकवर कर चुके हैं। वही कोरोना वायरस के संक्रमण से डबल हो रहे मरीजो की संख्या लगभग  14 दिन है और आर नॉट 1.542 है।

भारत मे अभी तक कोविड 19 से पर प्रभावित मरीजो की संख्या 1 लाख 6 हज़ार 50 हो चुकी है वही मरने वालों की संख्या 3303 और औसतन नये मामले 5000 के लगभग है। गौरतलब ये भी है कि आईसीएमआर के डेटा के मुताबिक अब हर रोज टेस्ट की संख्या भी 1 लाख पार जा चुकी है।

Comments