दुनिया भर में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच चीन के वैज्ञानिकों ने एक नया दावा किया है|

दुनिया भर में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच चीन के वैज्ञानिकों ने एक नया दावा किया है| चीनी शोधकर्ता का कहना है कि उनके द्वारा ऐसी दवा बनाया गया है जो कोरोना को रोकने में कारगर साबित होगी |

इस दवा का परीक्षण चीन के प्रतिष्ठित पेकिंग विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा किया जा रहा है | शोधकर्ताओं का कहना है कि यह दवा ना सिर्फ संक्रमित मरीजों को जल्दी ठीक कर सकती है बल्कि वायरस से लड़ने के लिए शॉर्ट-टर्म इम्युनिटी भी विकसित कर सकती है |

यूनिवर्सिटी एडवांस्ड इनोवेशन सेंटर फॉर जीनोमिक्स के निदेशक सुनी झी ने बताया कि यह दवा पशुओं पर किए परीक्षण में सफल रही है | झी ने कहा  ‘जब हमने संक्रमित चूहों में न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी इंजेक्ट किया, तो पांच दिनों के बाद वायरल लोड 2500 गुना तेजी से कम हो गया. इसका मतलब है कि इस संभावित दवा में इलाज करने की क्षमता है.’

यह दवा कोशिकाओं को वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए इम्यून सिस्टम न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी का उत्पादन करता है | झी की टीम ने बीमारी से ठीक हो चुके 60 मरीजों के खून से न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी अलग किया |

साइंटिफिक जर्नल सेल में प्रकाशित शोध के मुताबिक, एंटीबॉडी के इस्तेमाल से मरीजों का बेहतर इलाज होता है और वो कम समय में ठीक हो जाते हैं |

निदेशक ने बताया, ‘हमारी विशेषज्ञता  इम्यूनोलॉजी या वायरलॉजी नहीं बल्कि सिंगल सेल जीनोमिक्स पर काम करना है. यह जानने के बाद कि सिंगल सेल जीनोमिक्स प्रभावी रूप से न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी की खोज कर सकता है, हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा|

झी ने उम्मीद जताई कि यह दवा इस साल के अंत तक, ठंड में वायरस के दोबारा होने वाले संभावित प्रकोप से पहले आम लोगों के इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगी |

Comments